Bihar News: ससुराल जा रहे युवक को हाईवा ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
Bihar News: वैशाली के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग (NH-322) पर आंध्रवर चौक के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर गांव निवासी आदित्य कुमार आकाश के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भागने की कोशिश कर रहे हाईवा ट्रक और उसके चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बांस-बल्लों से सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर जंदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर हाईवा ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। जांच के दौरान यह पाया गया कि हाईवा ट्रक का पंजीकरण ई-परिवहन पोर्टल पर फेल दिखा रहा है।
Bihar News: परिजनों को दी गई सूचना
Bihar News: वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि आदित्य अपने गांव उजियारपुर से बाइक पर ससुराल जा रहा था। इसी दौरान आंध्रवर चौक के पास यह हादसा हुआ। घटना पर स्थानीय समाजसेवी ऋषभ कुमार ने बताया कि हाईवा ट्रक का पंजीकरण अवैध था। इस बात ने हादसे के प्रति प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा किया है। फिलहाल पुलिस ने हाईवा ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।