scriptएमपी के कई अफसरों पर कड़ा एक्शन, दो बार रोकी जाएगी वेतनवृद्धि! कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव | Collector Strict action on MP many officers salary hike will stop twice sent proposal to Sagar Divisional Commissioner | Patrika News
पन्ना

एमपी के कई अफसरों पर कड़ा एक्शन, दो बार रोकी जाएगी वेतनवृद्धि! कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव

Collector Strict Action : सीएम हेल्पलाइन पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई। 5 जनपद सीईओ, 5 विकासखंड अधिकारी, तहसीलदारों, BMO – CMO पर गाज गिरी है। सभी की एक नहीं, दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजा।

पन्नाJan 17, 2025 / 04:35 pm

Faiz

Collector Strict Action
Collector Strict Action : मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। 5 जनपद सीईओ, 5 विकासखंड अधिकारी, तहसीलदारों, बीएमओ एवं सीएमओ के दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा है। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों तथा समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध असंचयी प्रभाव से दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव संभागायुक्त सागर को भेजा है।
इन अधिकारियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर, पन्ना, गुनौर, पवई, अजयगढ़, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना, शाहनगर, अजयगढ़, गुनौर, पवई, तहसीलदार अजयगढ़, गुनौर, पन्ना, प्रभारी तहसीलदार पवई, सिमरिया, बीएमओ अजयगढ़, अमानगंज, शाहनगर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना, गुनौर, पवई, उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला संयोजक की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहनगर, अजयगढ़, गुनौर एवं पन्ना व पवई को भी दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिनों में समाधानकारक जवाब चाहा है।
यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, रूह कंपा देगी घटना

नहीं पूरा किया टारगेट

उक्त अधिकारियों को हर हफ्ते टी.एल बैठक और दूरभाष के साथ-साथ पत्र के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संतुष्टिपूर्ण निराकरण न होने से मौजूदा समय में दिसंबर की ग्रेडिंग अब तक वेटेज स्कोर 60 फीसद के साथ (सी) है। इससे ये स्पष्ट है कि संबंधित अफसरों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है।

Hindi News / Panna / एमपी के कई अफसरों पर कड़ा एक्शन, दो बार रोकी जाएगी वेतनवृद्धि! कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो