scriptआकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में दहशत | Youth dies due to lightning in Desuri area of Pali district | Patrika News
पाली

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में दहशत

– पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के ढेलड़ी गांव की घटना

पालीJul 14, 2021 / 08:45 pm

Suresh Hemnani

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में दहशत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में दहशत

पाली/खिंवाड़ा। जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के ढेलड़ी गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
नीपल के पूर्व सरपंच केसारमा मेघवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से नीपल निवासी नवीन कुमार पुत्र मदनलाल दमामी की हुई मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे। शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में बिजली गिरने से दहशत फैल गई।
बिजली का तार टूटकर सडक़ पर गिरा, रात होने के कारण खतरा टला
– गोगरा मार्ग पर टूटा 11केवी का तार

तखतगढ़। कस्बे के गोगरा मार्ग पर भाटा बेरी के पास मंगलवार देर रात बिजली के पोल से तार टूट कर सडक़ पर गिर गया। रात होने के कारण खतरा टल गया। बुधवार सुबह गोगरा गांव के लोगों ने तखतगढ़ डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता महेश चंदेल को इसकी सूचना दी। कनिष्ठ अभियन्ता ने विद्युत आपूर्ति रुकवाकर मौके पर कार्मिक भेज कर लाइन को दुरुस्त करवाया। इस 11 के वी लाइन से गोगरा गांव व एग्रीकल्चर कनेक्शन जुड़े हुए हैं। रात होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन नहीं था वरना हादसा हो सकता था।
इनका कहना है…
इंसुलेटर डेमेज होने से कोई गिलहरी या अन्य जीव उसके टच में आया है। जिससे फॉल्ट होकर 11 केवी का तार टूट कर नीचे गिरा है। लाइन मैन भेजकर ठीक करवा दिया था। –वीरेंद्रसिंह पंवार, सहायक अभियन्ता, डिस्कॉम, तखतगढ़

Hindi News / Pali / आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो