उल्लेखनीय हे कि शहर के बीपीएल कॉलोनी, आशापुरा नगर, मस्तान बाबा के आसपास के क्षेत्रों में स्मैक बिक्री की बिक्री का मामला पत्रिका ने उठाया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पाली/नाना। नाना थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक कार जब्त कर हुए उसमें भरा 230 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक गगनदीप ङ्क्षसगला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाना थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने नाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। पुलिस ने एक कार को रुकवाने का इशारा किया तो कार सवार तस्कर कार लेकर भाग गए। पीछा कर पुलिस ने कार जब्त की। कार में 11 कट्टों में भरा 230 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। कार सवार तस्कर बगडाराम पुत्र भोमाराम विश्नोई निवासी गोलिया मगरा रोहीचा कलां सतलाना पुलिस थाना लुनी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। उसका साथी प्रकाश मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह खेप जोधपुर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई होनी थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।