scriptPali News: हादसों में कमी लाने की पहल, गुलाब का फूल देकर बोले- आपका परिवार इंतजार कर रहा; हेलमेट लगाएं | 1st to 31st january 2025 celebrated road safety month Transport Department advice the drivers | Patrika News
पाली

Pali News: हादसों में कमी लाने की पहल, गुलाब का फूल देकर बोले- आपका परिवार इंतजार कर रहा; हेलमेट लगाएं

Pali News: देश में 1 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित थीम परवाह… के तहत यह आयोजन किया गया।

पालीJan 02, 2025 / 11:10 am

Alfiya Khan

police
पाली। गुलाब का फूल वाहन चालकों को देते हुए बुधवार को कहा गया, आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है…हेलमेट लगाएं…सीट बेल्ट बांधे…वाहन तय गति सीमा में ही चलाएं। हर साल हजारों लोग दुर्घटना में जान गंवा देते हैं। आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए चलें।

संबंधित खबरें

इस तरह की समझाइश परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नया गांव ओवरब्रिज के पास व जाडन टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से की। देश में 1 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित थीम परवाह… के तहत यह आयोजन किया गया। जिसमें आरटीओ अर्जुन सिंह राठौड़, एआरटीओ नानजीराम गुलसर, डीटीओ विजय कुमार मीणा, परिवहन निरीक्षक दलपत खींची, सांयिकी निरीक्षक किशनलाल मीणा ने 160 वाहन चालकों को फूल देकर समझाइश की।

वाहनों पर लगाए रिलेक्टर

फोरलेन पर अधिकारियों ने 135 टैक्ट्रर टॉली, बैलगाड़ी, पानी टैंकरों पर रिलेक्टिव टेप लगवाए। जिससे रात्रि के समय दुर्घटनाएं नहीं हो। डीटीओ मीणा ने पंचायत समिति पाली के पास टैक्सी स्टैण्ड व जाडन टोल प्लाजा पर वाहन चालकों, आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालना की शपथ दिलाई गई।

Hindi News / Pali / Pali News: हादसों में कमी लाने की पहल, गुलाब का फूल देकर बोले- आपका परिवार इंतजार कर रहा; हेलमेट लगाएं

ट्रेंडिंग वीडियो