scriptPali Accident: रोडवेज बस की टक्कर से 2 युवकों के कटे पैर, अगले हिस्से में फंसे, सवारी छोड़कर भागा ड्राइवर | Two young men legs were cut off due to a roadways bus collision in Pali | Patrika News
पाली

Pali Accident: रोडवेज बस की टक्कर से 2 युवकों के कटे पैर, अगले हिस्से में फंसे, सवारी छोड़कर भागा ड्राइवर

Pali Road accident: हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक के पैर कटकर बस के अगले हिस्से में फंस गए। बस चालक सवारियों से भरी बस छोड़ भाग निकला।

पालीDec 31, 2024 / 10:18 am

Rakesh Mishra

pali road accident

पत्रिका फोटो

पाली के मुंडारा-फालना राज्यकृत सड़क मार्ग पर जोधपुर जा रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवकों के पैर कटकर बस के अगले हिस्से में फंस गए। उन्हें मुश्किल से बाहर निकालकर एम्बुलेंस चालक अस्पताल लेकर आया।
घायलों के कटे पैर बॉक्स में पैक कर मरीजों के आगे रेफर किए। एएसआई ईश्वरसिंह व हेडकांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ बावरियों का झूंपा बस्ती निवासी प्रकाश (19) पुत्र नारायणलाल बावरी व श्रवण पुत्र कुंपाराम (18) बावरी घर से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने मुंडारा गए थे। उसके वापस घर लौटते समय मुंडारा-फालना सड़क मार्ग पेम माताजी मन्दिर से कुछ दूर सामने से आई रोडवेज बस से टक्कर हो गई।

उदयपुर से आ रही थी बस

रोडवेज बस उदयपुर से जोधपुर जा रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक के पैर कटकर बस के अगले हिस्से में फंस गए। बस चालक सवारियों से भरी बस छोड़ भाग निकला। सूचना पर पुलिस व ईगल रेस्क्यू टीम जितेंद्रसिंह राठौड़, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, कुलदीपसिंह, विजयसिंह मौके पर पहुंचे। वह घायलों को सादड़ी सीएचसी अस्पताल लाए।

उदयपुर किया रेफर

सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया व डॉ. अविनाश चारण ने प्राथमिक उपचार बाद उदयपुर रेफर किया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। घायल प्रकाश व श्रवण बावरी दोनों चचेरे भाई है तथा हैदराबाद के वारांगल में मूर्ति बनाने का काम करते हैं। एक महीने पहले गांव प्रतापगढ़ बावरियों का झूंपा सादडी आए। वे सोमवार को वापस वारंगल जाने वाले थे और हादसा हो गया।

Hindi News / Pali / Pali Accident: रोडवेज बस की टक्कर से 2 युवकों के कटे पैर, अगले हिस्से में फंसे, सवारी छोड़कर भागा ड्राइवर

ट्रेंडिंग वीडियो