scriptश्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 241 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद बसों से भेजा घर | Shramik special train reached Marwar Junction railway station in Pali | Patrika News
पाली

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 241 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद बसों से भेजा घर

– कोयम्बटूर से जयपुर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन- पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उतरे प्रवासी

पालीMay 21, 2020 / 07:20 pm

Suresh Hemnani

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 241 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद बसों से भेजा घर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 241 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद बसों से भेजा घर

पाली/मारवाड़ जंक्शन। कोयम्बटूर से जयपुर के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को पाली जिले मारवाड़ जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां प्रवासियों की चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उनको रोडवेज बसों से निवास स्थान के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन से उतरने के बाद सभी प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया गया। इस दौरान सभी के लगेज को सेनेटाइज किया गया। उसके बाद चिकित्सा टीम द्वारा स्क्रीनिंग कर रोड़वेज बसों की सहायता से उनके निवास स्थान की ओर रवाना किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्रसिंह, तहसीलदार सुरेन्द्रकुमार, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीपङ्क्षसह शेखावत, सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत जाखड़, पुलिसथाना प्रभारी गोपाल बिश्नाई, सिरीयारी पुलिसथाना प्रभारी गिरवरङ्क्षसह, शिवपुरा थानाप्रभारी अमराराम, जीआरपी पुलिसथाना प्रभारी करणङ्क्षसह, आरपीएफ के आईपीएफ अशोक डोरवाल, ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष आढ़ा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह उदावत, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तोमर, गुलाबराम बारूपाल, देवीङ्क्षसह बिठौड़ा, सहित पुलिस जाप्ता, चिकित्साकर्मी, शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।
ट्रेन से आए 241 प्रवासी
रेलवे स्टेशन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 241 प्रवासियों को चिकित्सा जांच के बाद भामाशाह द्वारा पानी की बोतले व बिस्कीट की व्यवस्था की गई। उसके बाद उनको ले जाने के लिए खड़ी पाली, बाड़मेर, फालना, ब्यावर व बीकानेर डिपो की रोड़वेज बसों की सहायता से उन्हे अपने-अपने घर की ओर भेजा गया।
इन संगठनों ने किया सहयोग
श्री साई दर्शन सेवा संस्थान की प्रेरणा से भामााशाह टेंट संचालकों द्वारा यात्रियों के खड़े रहने के लिए नि:शुल्क टेंट लगवाए गए तथा कूर्सियों व दरीपट्टियों की व्यवस्था की गई। वहीं मित्र मण्डली मारवाड़ जंक्शन की ओर से ठण्डे पानी के कैन व रोड़वेज बस चालकों व कन्डेकटरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई। कोरोना भगाओं युवा मण्डल की ओर से प्रत्येक यात्री के लगेज को सेनिटाईज करने का कार्य किया गया।
जिसमें देवेन्द्रसिंह मीणा, नगेन्द्रसिंह गुर्जर, दिनेशसिंह मीणा, कल्याणङ्क्षसह, हेमंत जैन, सुरेश भैरवानी, गजेन्द्रसिंह, संदीप पंडित, विशाल जैन, चंदनपुरी, भास्कर चौहान, अशोक जुरीया, कैलाश भाटीया, वार्डपंच प्रमोद सेन, सोनु जैन, राजेश चौहान,श्रवण लौहार, महेश मोरवानी, अक्षयपालसिंह, जगदीश गहलोत आदि ने प्रशासन का सहयोग किया।

Hindi News / Pali / श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 241 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद बसों से भेजा घर

ट्रेंडिंग वीडियो