scriptआखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन | Shopping in the markets on Akshaya Tritiya in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

आखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन

इस बार अक्षय तृतीया पर पिछले साल से अधिक विवाहोत्सव

पालीApr 21, 2023 / 04:18 pm

Suresh Hemnani

आखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन

आखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन

पाली। आखातीज (अक्षय तृतीया) के अबूझ मुहूर्त व उसके बाद के सावों कारण शहर के साथ गांवों के बाजारों में धन वर्षा हो रही है। आखातीज का पर्व शनिवार को रवियोग, त्रिपुष्करयोग, आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। पाली सहित पूरे प्रदेश में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। पाली जिले में इस बार 1000 से अधिक शादियां होंगी, यानी बीते साल से काफी अधिक। अक्षय तृतीया व उसके बाद सावों में इस बार करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होगा।
टेंट एसोसिएशन के लक्ष्मण राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले में आखातीज व उसके बाद जिले में 1000 से ज्यादा शादियां होंगी। इसमें शहर में 150 व ग्रामीण क्षेत्र में करीब 850 से अधिक शादियां हैं। शादी के दौरान होने वाली रस्में भी अब थीम के मुताबिक हो रही हैं। इनमें हल्दी, सगाई, भात, महिला संगीत व मेहंदी की रस्में थीम आधारित होती हैं। शादि-यों की संख्या ज्यादा होने से ज्वैलरी, गार्डन, कपड़ा, किराना, कैटरिंग, हलवाई, बैंडबाजा, डेकोरेशन सहित अन्य कारोबारियों में उत्साह है।
ग्राहकों में खरीददारी का उत्साह
इस साल सर्राफा बाजार अच्छा रहेगा। कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों में खरीददारी को लेकर अच्छा रुझान है। आखातीज के बाद भी बहुत शादियां होने से अच्छी ग्राहकी होगी। – संजय गेमावत, सर्राफा संघ, पाली
किराणे की ग्राहकी में उत्साह
आजकल हर शादी में पांच से अधिक कार्यक्रम हो रहे हैं। लोगों में खरीदारी का गजब उत्साह है। महंगाई का ज्यादा असर नहीं है। किराणे की ग्राहकी में भी उत्साह है। –मुरलीधर पित्ती, किराणा व्यवसायी, पाली
सावों के लिए किया स्टॉक
अक्षय तृतीया व उसके बाद के सावों को लेकर ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह है। उसे देखते हुए ही नई वैरायटी और डिजाइन की साडि़यां स्टॉक की थी। जो ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। –गोपाल उपाध्याय, साड़ी व्यवसायी, पाली

Hindi News / Pali / आखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन

ट्रेंडिंग वीडियो