scriptjain samaj: मंदिर में गीतों पर नाचे उठे लोग | Shatrunjaya, Girnar, Bahubali Pilgrimage sangh | Patrika News
पाली

jain samaj: मंदिर में गीतों पर नाचे उठे लोग

जिनशासन एक्सप्रेस की रवानगी से पहले गांव सांझी में गाए गीत, किया नृत्य।

पालीDec 24, 2023 / 10:20 am

Rajeev

jain samaj: मंदिर में गीतों पर नाचे उठे लोग

नवलखा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाएं।

जैन युवा संगठन की ओर से 15 दिवसीय तीर्थ यात्रा संघ को लेकर शहर के नवलखा मंदिर में गीतों की सरगम पर जैन समाजबंधु व यात्री झूम उठे। मंदिर में भगवान को शीश नवाने के बाद महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने भक्ति गीतों की सरगम पर नृत्य कर यात्रा में चलने का निमंत्रण दिया। वहीं गीतों से भगवान की आराधना की। समारोह का लाभ लेने वाले गौतमचंद, निर्मला देवी, मोहित कुमार, रश्मि, विश्वास कुमार, कुमकुम, हितेश चौपड़ा के भगवान महावीर के समक्ष दीप जलाने कर नमन करने के बाद 200 बच्चों, युवाओं, बालकों व बालिकाओं ने समां बांध दिया।
बालिकाओं ने की नवकार वंदना
समारोह में बालिका विंग की ओर से नवकार वंदना की गई। इसके बाद लेडीज विंग की ओर से खम्मा घणी धर्म की राह में केसरिया बालम पधारो संघ निमंत्रण… मोहनखेड़ा जाऊंगा मैं… जैसे गीतों पर नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। विंग की महिलाओं ने तीर्थों की महिमा सुनाई तो सभी भाव विभोर हो गए। नृत्य करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश भक्ति का बखान किया। पालीताणा में आदिनाथ भगवान…, गिरनार में नेमीनाथ भगवान… शब्दों के साथ प्रभु का गुणगान किया। इसके साथ ही यात्रा के तीर्थ स्थल बाहुबली, कन्याकुमारी, विवेकानंद स्मारक को लेकर भी प्रस्तुति दी।

इन्होंने किया सहयोग
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी रही। समारोह आयोजन के लिए जैन युवा संघठन की महिला विंग की प्रियका नाहर, दिव्यांशी कोठारी, प्रिया सांगानेरिया, भानू सुंदेचा, प्रेक्षा कावड़िया, प्रीति चौरडि़या, पूजा बोकड़िया, हीरा नाहर का सहयोग रहा। समारोह में मंच संचालन धर्मेश गेमावत व परी चौरडिया ने किया।
मेहंदी व गुड़ का वितरण
गांव सांझी समारोह में महिलाओं को गुड़ व मेहंदी वितरित की गई। महिलाओं ने हथेलियों पर ट्रेन की आकृति में मेहंदी सजाई। उस पर जिनशासन एक्सप्रेस लिखा। महोत्सव को लेकर अरिहंत सुंदेचा, निर्मल बालिया, राजेन्द्र जैन, हितेश चौपड़ा, चित्रा मेहता, संतोष कवाड, मीतिषा भंडारी, यशा मालु, नेहा मरलेचा आदि मौजूद रही।
गाजे-बाजे संग निकालेंगे वरघोड़ा
जिन शासन एक्सप्रेस को लेकर आचार्य जयानंद सूरिश्वर, गणि जयकीर्ति विजय, संत ललित प्रभ सागर, संत चन्द्र प्रभ सागर के साथ संतों व साध्वियों की निश्रा में वरघोड़ा निकाला जाएगा। जैन युवा संगठन अध्यक्ष राकेश कुण्डलिया ने बताया कि वरघोड़ा बैण्ड बाजों की मधुर धुन और ढोल की थाप के साथ सुबह आठ बजे श्रीसंघ सभा भवन से शुरू होगा। वरघोड़े में महिला मण्डल कलश धारण कर और युवा जयकारे लगाते चलेंगे। वरघोड़ा विभिन्न मागोZं से होकर नवलखा मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qufck

Hindi News / Pali / jain samaj: मंदिर में गीतों पर नाचे उठे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो