इन्होंने किया सहयोग
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी रही। समारोह आयोजन के लिए जैन युवा संघठन की महिला विंग की प्रियका नाहर, दिव्यांशी कोठारी, प्रिया सांगानेरिया, भानू सुंदेचा, प्रेक्षा कावड़िया, प्रीति चौरडि़या, पूजा बोकड़िया, हीरा नाहर का सहयोग रहा। समारोह में मंच संचालन धर्मेश गेमावत व परी चौरडिया ने किया।
मेहंदी व गुड़ का वितरण
गांव सांझी समारोह में महिलाओं को गुड़ व मेहंदी वितरित की गई। महिलाओं ने हथेलियों पर ट्रेन की आकृति में मेहंदी सजाई। उस पर जिनशासन एक्सप्रेस लिखा। महोत्सव को लेकर अरिहंत सुंदेचा, निर्मल बालिया, राजेन्द्र जैन, हितेश चौपड़ा, चित्रा मेहता, संतोष कवाड, मीतिषा भंडारी, यशा मालु, नेहा मरलेचा आदि मौजूद रही।
गाजे-बाजे संग निकालेंगे वरघोड़ा
जिन शासन एक्सप्रेस को लेकर आचार्य जयानंद सूरिश्वर, गणि जयकीर्ति विजय, संत ललित प्रभ सागर, संत चन्द्र प्रभ सागर के साथ संतों व साध्वियों की निश्रा में वरघोड़ा निकाला जाएगा। जैन युवा संगठन अध्यक्ष राकेश कुण्डलिया ने बताया कि वरघोड़ा बैण्ड बाजों की मधुर धुन और ढोल की थाप के साथ सुबह आठ बजे श्रीसंघ सभा भवन से शुरू होगा। वरघोड़े में महिला मण्डल कलश धारण कर और युवा जयकारे लगाते चलेंगे। वरघोड़ा विभिन्न मागोZं से होकर नवलखा मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगा।