पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी विक्रमसिंह साधू ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी देवेंद्र पुत्र प्रभुराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई राजेंद्र बैरवा बाली चिकित्सालय में संविदाकर्मी कंप्यूटर के तौर पर कार्यरत है। उसने तनावपूर्ण स्थिति में आत्महत्या कर ली। लंबे समय से सरकार की तरफ से वेतन नहीं मिलने से तनाव में था। इसको लेकर अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। संगठन ने परिवार के सदस्य को नौकरी देने सहित अन्य मांगें रखते हुए जिला स्तरीय अस्पताल में धरना दिया। इस दौरान परिजन मौजूद रहे। बाद में उपखंड अधिकारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस दौरान खुडाला फालना नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सेवानिवृत्ति एएसपी ताराराम बैरवा मृतक के परिजन संगठन कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समझाइश के बाद परिजन बुधवार को पोस्टमार्टम करने पर सहमति जताई।
दुखद घटना… जांच करवा रहे
घटना दुखद है। कर्मचारियों के भुगतान का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से बिल प्रस्तुत नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। फिर भी विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करेगा।
डॉ विकास मारवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पाली