scriptवेतन नहीं मिलने पर संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने की आत्महत्या, CM को भी लिखा था आत्मदाह की चेतावनी का मेल | Contract Computer Operator Of Pali Rajasthan Died Due To Non-Payment Salary Warning Mail Also Sent To CM Bhajanlal | Patrika News
पाली

वेतन नहीं मिलने पर संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने की आत्महत्या, CM को भी लिखा था आत्मदाह की चेतावनी का मेल

Pali Contract Computer Operator Died: प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर लगा था तथा वेतन नहीं मिलने से परेशान था। पूर्व में भी उसने मुख्यमंत्री के नाम मेल भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

पालीDec 04, 2024 / 08:31 am

Akshita Deora

Pali News: पाली के फालना थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार को बाली जिला अस्पताल में संविदा पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि वह प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर लगा था तथा वेतन नहीं मिलने से परेशान था। पूर्व में भी उसने मुख्यमंत्री के नाम मेल भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी विक्रमसिंह साधू ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी देवेंद्र पुत्र प्रभुराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई राजेंद्र बैरवा बाली चिकित्सालय में संविदाकर्मी कंप्यूटर के तौर पर कार्यरत है। उसने तनावपूर्ण स्थिति में आत्महत्या कर ली। लंबे समय से सरकार की तरफ से वेतन नहीं मिलने से तनाव में था। इसको लेकर अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। संगठन ने परिवार के सदस्य को नौकरी देने सहित अन्य मांगें रखते हुए जिला स्तरीय अस्पताल में धरना दिया। इस दौरान परिजन मौजूद रहे। बाद में उपखंड अधिकारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस दौरान खुडाला फालना नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सेवानिवृत्ति एएसपी ताराराम बैरवा मृतक के परिजन संगठन कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समझाइश के बाद परिजन बुधवार को पोस्टमार्टम करने पर सहमति जताई।
यह भी पढ़ें

सच्चे प्यार का सबूत देने के लिए लड़की ने पूर्व प्रेमी पर फेंका तेजाब, सीने पर घोंपी कील लगी लकड़ी, NCB अधिकारी है EX- बॉयफ्रेंड

दुखद घटना… जांच करवा रहे

घटना दुखद है। कर्मचारियों के भुगतान का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से बिल प्रस्तुत नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। फिर भी विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करेगा।
डॉ विकास मारवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पाली

Hindi News / Pali / वेतन नहीं मिलने पर संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने की आत्महत्या, CM को भी लिखा था आत्मदाह की चेतावनी का मेल

ट्रेंडिंग वीडियो