19 मई को निकाली गई थी लॉटरी
प्रदेश में आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश के लिए 19 मई को लॉटरी निकाली थी। अभिभावकों की ओर से विद्यालय चयन के लिए 2 जून तक ऑनलाइन रिर्पोटिंग की गई। लॉटरी में प्रथम चयनित निजी विद्यालयों की ओर से 6 जून तक आवेदन पत्रों की जांच की गई। अभिभावक सोमवार तक इन दस्तावेजों में संशोधन करवा सकते है। वहीं 23 जून तक सीबीईओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) संबंधित निजी विद्यालयों की रिक्वेस्ट, बालक-बालिकाओं के दस्तावेज रि-अपलोड नहीं करने या संशोधन दर्ज करने के बारे में जांच करेंगे। इसके बाद राज्य स्तर पर एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की ओर से 26 जून को शेष आवेदनों को ऑटो वैरिफाई किया जाएगा। पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीटों पर चयन 28 जून से 30 सितम्बर तक किया जाएगा।
पालाराम मेवाता, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मंडल, पाली