scriptRed Alert of Cyclone : राजस्थान में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश, हवाओं की रफ्तार 70 किमी | Red alert of cyclone in Rajasthan, there will be heavy rain | Patrika News
पाली

Red Alert of Cyclone : राजस्थान में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश, हवाओं की रफ्तार 70 किमी

Red Alert of Cyclone : राजस्थान में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर 15 से 17 जून तक दिखाई देगा। तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई जा रही है

पालीJun 12, 2023 / 08:37 pm

Vinod Chauhan

ALT TEXT

,

Red Alert of Cyclone : राजस्थान में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर 15 से 17 जून तक दिखाई देगा। तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई जा रही है। अभी गर्म हवाओं के झुलस रहे राजस्थानवासियों को आगामी दिनों में दिन के सम ठंही हवाओं के झोंके नसीब हो सकते हैं। उधर, मानसून को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में जून के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश कर सकता है।

तूफान अभी अरब सागर में

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो चक्रवाती तूफान अभी अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है जो 15 जून को पाकिस्तान से टकराएगा और उसके बाद उत्तर-पूर्व राजस्थान की तरफ आगे बढ़ेगा। टकराने के साथ ही यह कमजोर होगा और राजस्थान में डिप्रेशन के साथ कम दबाव का क्षेत्र बनाएगा। जिसके चलते तीन से चार दिन तक मौसम में भारी बादलाव दिखाई देगा। राजस्थान के चार संभागों में भारी बारिश और तेज हवाओं का जोर रहेगा। साथ ही गर्मी से निजात मिल सकेगी।

15 जून से दिखाई देगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर 15 जून की शाम से ही दिखाई देगा। जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। बताया जा रहा है कि भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर 16 व 17 जून को रहेगा। 16 जून को जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर और आसपास के इलाकों में 45 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से तूफानी बारिश मारवाड़ में तबाही मचा सकती है।

किसानों की चिंता बढ़ी
मारवाड़ में पिछले दिनों मौसम की मार झेल चुके किसानों से अब खेतों का रुख कर लिया है। बेमौसम की बारिश में बरसे पानी के बाद किसान खेतों को जोतने लगे हैं। लेकिन उन्हें फिर से चिंता सता रही है कि आगामी दिनों में चक्रवाती तूफान के साथ आने वाली भारी बारिश की चेतावनी काम बिगाड़ सकती है। सिरोही, जालोर और पाली के किसान ज्यादा चिंतित हैं।

तापमान आएगा 30 डिग्री पर
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो चक्रवाती तूफान राजस्थान में मौसम तो बदलेगा साथ ही तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज करवाएगा। राजस्थान में 40-42 डिग्री तापमान चल रहा है, जो 15 से 17 जून के बीच 30 से 35 डिग्री के बीच आ सकता है। वैसे भी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब प्री मानसून का इंतजार होने लगा है।

प्री मानसून की बारिश नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि चक्रवाती तूफान के हाथ होने वाली भारी बारिश को किसी भी रूप में प्री मानसून के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। मानसून अभी धीमी रफ्तार से चल रहा है और प्री मानसून की मेहर राजस्थान पर कब बरसेगी अभी कहा नहीं जा सकता।

https://youtu.be/AEXY2FPO09E

Hindi News / Pali / Red Alert of Cyclone : राजस्थान में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश, हवाओं की रफ्तार 70 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो