scriptयहां के रेलवे स्टेशनों पर अब परिजनों को लेना या छोडऩा पड़ेगा महंगा | Railway platform ticket now Rs 50 in Pali | Patrika News
पाली

यहां के रेलवे स्टेशनों पर अब परिजनों को लेना या छोडऩा पड़ेगा महंगा

-पाली में प्लेटफार्म टिकट [ Platform ticket ] अब 50 रुपए-जोधपुर रेल मंडल [ Jodhpur Railway Division ] रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई राशि-भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द

पालीMar 18, 2020 / 07:11 pm

Suresh Hemnani

यहां के रेलवे स्टेशनों पर अब परिजनों को लेना या छोडऩा पड़ेगा महंगा

यहां के रेलवे स्टेशनों पर अब परिजनों को लेना या छोडऩा पड़ेगा महंगा

पाली। देश में कोरोना वायरस के कारण अब रेलवे स्टेशन पर परिजनों को लेने या छोडऩे जाने वालों को पांच गुना अधिक राशि चुकानी होगी। पहले रेलवे प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए जहां महज 10 रुपए देने पड़ रहे थे। अब यह राशि बढ़ाकर पचास रुपए कर दी गई है। यह वृद्धि फिलहाल अस्थाई रूप से 19 मार्च तक की गई है। इसी तरह जोधपुर संभाग के रेलवे स्टेशनों पर भी अब प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए लगेगा। इधर, भगत की कोठी-साबरमती, भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।
जोधपुर संभाग में ये रेलवे स्टेशन शामिल
जोधपुर संभाग में पाली के अलावा 12 स्टेशन ओर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देश पर पाली के साथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, नागौर, मकराना, जैसलमेर, समदड़ी, डेगाना, मेड़ता रोड, जालोर-मारवाड़, बाड़मेर, बालोतरा, भीनमाल व भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की राशि बढ़ाई गई है। जिससे प्लेटफार्म पर लोगों की अधिक भीड़ नहीं हो।

Hindi News / Pali / यहां के रेलवे स्टेशनों पर अब परिजनों को लेना या छोडऩा पड़ेगा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो