scriptपाली-जोधपुर यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा, यात्री भार 3000 पार | railway | Patrika News
पाली

पाली-जोधपुर यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा, यात्री भार 3000 पार

जोधपुर, जिसे पाली का बड़ा भाई कहा जाता है। छोटे व बड़े भाई के घरों से रोजाना 3000 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन उनका दर्द रेलवे नहीं देख रहा। यात्रा करने वाले सभी यात्री रेल के सफर को आरामदायक व सुविधाजनक मानते है। दुविधा यह है कि जोधपुर से पाली के बीच […]

पालीNov 23, 2024 / 06:43 pm

Rajeev

railway
जोधपुर, जिसे पाली का बड़ा भाई कहा जाता है। छोटे व बड़े भाई के घरों से रोजाना 3000 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन उनका दर्द रेलवे नहीं देख रहा। यात्रा करने वाले सभी यात्री रेल के सफर को आरामदायक व सुविधाजनक मानते है। दुविधा यह है कि जोधपुर से पाली के बीच अप-डाउन के लिए रेल बस या मेमू नहीं है। ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में दिन में कम से कम एक बार आते या जाते समय रेल के बजाय सड़क मार्ग से जोधपुर की यात्रा करनी पड़ती है। पाली और जोधपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से चल रही है। यह मांग कई बार केन्द्रीय रेलमंत्री तक पहुंच चुकी है, लेकिन रेल बस या मेमू का इंतजार समाप्त नहीं हुआ है।

रणकपुर एक्सप्रेस का समय बदला

जोधपुर से पाली अप-डाउन करने वाले पहले रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का उपयोग करते थे। वह ट्रेन करीब नौ बजे पाली आती थी। इससे कर्मचारी आसानी से दस बजे दतर तक पहुंच जाते थे। इस ट्रेन का समय बदलने के बाद रानीखेत ट्रेन विकल्प है। जो अधिकांश दिनों में देरी से चलती है। इससे अप-डाउन करने वाले इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं।

जाने का साधन नहीं

पाली से शाम को जोधपुर जाने के लिए भी साधन नहीं है। अप-डाउन करने वाले विनोद वैष्णव व विकास जैन ने बताया कि पाली से जोधपुर के लिए सुबह आने के लिए व शाम को पांच बजे जाने के लिए भी ट्रेन नहीं है। हमें मजबूरी में बसों से सफर करना पड़ता है। रेल बस चलने पर आवागमन में सुविधा हो सकती है। इसकी मांग तो लबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

करवाया गया था सर्वे

पाली से जोधपुर के बीच डेमो ट्रेन चलाने के लिए एक बार सर्वे भी करवाया गया था। यह सर्वे यात्रियों की मांग पर करवाना तय हुआ था, लेकिन इसके बाद भी डेमो मेमू ट्रेन नहीं चली। अप-डाउन करने वाले अंकित ने बताया कि जोधपुर जाने के लिए सुबह जल्दी ट्रेन है। उसी से जाना पड़ता है। वहां जाने के करीब तीन घंटे बाद कार्यालय जाते है। वहां से आते समय बस से भी सफर करना पड़ता है।

Hindi News / Pali / पाली-जोधपुर यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा, यात्री भार 3000 पार

ट्रेंडिंग वीडियो