अब तक की जांच में 30 लाख रुपए का घपला सामने आ चुका है। अब तक कई खातों का सत्यापन किया जाना शेष है। ऐसे में यह राशि बढ़ सकती है।
सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि डाकघर में गबन के मामले में आरोपी की संपत्ति की पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य डाकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। डाक विभाग की ऑडिट रिपोर्ट और ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर संदिग्ध डाककर्मियों की कुंडली भी खंगाली जाएगी। आरोपी के रिश्तेदारों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है।