पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि सर्वोदय नगर पाली निवासी फूसाराम पुत्र रामचंद्र भार्गव (26), नया बस स्टैण्ड पर एक निजी ट्रेवल्स ऑफिस पर टिकट करवाने आया। उसने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताते हुए टिकट के रुपए कम करने को कहा और आइपीएस का कार्ड बताया। ट्रेवल्स कम्पनी के कर्मचारी को संदेह होने पर उसने नया बस स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को इत्तला दी। कोतवाली प्रभारी गौतम जैन व चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मय जाप्ता ने फूसाराम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो राज खुल गया। उससे फर्जी आइकार्ड व सामान मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दो साल से फर्जी आइकार्ड का फायदा उठाकर होटलों में फ्री में रुकता और एसी बसों में निशुल्क यात्रा करता था। वह पूर्व में पाली रसद विभाग में अनुबंध पर कार चलाता था, उसके पास रसद विभाग का आईकार्ड भी मिला है। घूमने फिरने का शौक लगने पर उसने यह फर्जी कार्ड बनाया। आरोपी युवक का कहना है कि वह पाली की उम्मेद मिल में भी नौकरी कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि फुसाराम की पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस लगा रखा है। उसके माता पिता पाली में रहते हैं।