scriptIMD: दिसंबर का आखिरी सप्ताह देगा ‘झटका’, राजस्थान के 22 जिलों के लिए Yellow Alert, 7 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी | IMD issued yellow alert for thunderstorm lightning in 22 districts of Rajasthan and orange alert for hailstorm in 7 districts | Patrika News
पाली

IMD: दिसंबर का आखिरी सप्ताह देगा ‘झटका’, राजस्थान के 22 जिलों के लिए Yellow Alert, 7 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Orange Yellow Alert: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।

पालीDec 26, 2024 / 12:33 pm

Rakesh Mishra

IMD weather alert
IMD Double Alert: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है। विक्षोभ का प्रभाव 26 और 27 दिसंबर को कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में नजर आएगा। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

संबंधित खबरें

यहां येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

मेघगर्जन-वज्रपात की चेतावनी

वहीं 27 दिसंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, हनुमानगढ़, जालोर और श्रीगंगानगर में भी मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां गिर सकते हैं ओले

वहीं मौसम विभाग ने पाली, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर और अजमेर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पाली शहर सहित जिले भर में सुबह घनी धुंध का प्रकोप बरकरार रहा। घनी धुंध के असर से सूर्य रोशनी मद्धम रहने से दिन में भी धूप का असर कमजोर रहा। सर्द हवा से बचाव के लिए लोग ऊनी व मोटे वस्त्र पहनकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते नजर आए।

मारवाड़ जंक्शन में कोहरा

मारवाड़ जंक्शन नगर सहित आस पास के क्षेत्र में सर्दी अपना कहर बरपा रही है, सुबह से दिन भर नगर सहित क्षेत्र में कोहरा छाया रहता है। जिससे नगर की इमारतें कोहरे से लिपटी रहती हैं। सर्दी के चलते दिन भर लोग अलाव का सहारे व गर्म कपड़ों से लिपटे रहते हैं। निमाज क्षेत्र में इन दिनों तेज सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
मौसम में आए इस अचानक बदलाव ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। सुबह कोहरा छाया रहा। ठंडी हवा ने भी सर्दी का असर तेज कर दिया। बादलों के छाए रहने से सूर्य की किरणों का असर नहीं दिखा। जिससे लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए।

Hindi News / Pali / IMD: दिसंबर का आखिरी सप्ताह देगा ‘झटका’, राजस्थान के 22 जिलों के लिए Yellow Alert, 7 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो