जानकारी के अनुसार शहर के पुलिस लाइन के निकट शिव कॉलोनी निवासी अर्पित सोनी पुत्र मगराज सोनी जो गुरुवार दोपहर को स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान शिव कॉलोनी में एक श्वान ने पीछे से आकर उसके पैर पर काट लिया। डर के मारे अर्पित मौके से भागने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने श्वान को भगाया। इसके बाद परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे।
श्वान के काटने के दिसम्बर में सबसे ज्यादा केस
चिकित्सकों के अनुसार श्वान के हमले व काटने के केस वर्ष 2024 में सबसे अधिक दिसम्बर माह में आ रहे हैं। इस माह प्रतिदिन 15 से 20 केस बांगड़ अस्पताल में आए। जबकि जुलाई माह में 380, अगस्त माह में 218, सितबर माह में 269, अक्टूबर माह में 271 और नवंबर माह में 496 केस सामने आए हैं।