scriptDog Attack : स्कूल से घर लौटते छात्र को श्वान ने काटा, प्रतिदिन 15 से 20 केस | Dog attack: A student returning home from school was bitten by a dog, 15 to 20 cases per day in the hospital | Patrika News
पाली

Dog Attack : स्कूल से घर लौटते छात्र को श्वान ने काटा, प्रतिदिन 15 से 20 केस

Dog Bite Case in Pali : पाली शहर के पुलिस लाइन के निकट स्थित शिव कॉलोनी की है घटना

पालीDec 26, 2024 / 08:05 pm

rajendra denok

श्वान का हमला : स्कूल से घर लौटते छात्र को श्वान ने काटा, अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 केस

Dog Bite Case in Pali : पाली शहर के पुलिस लाइन के निकट स्थित शिव कॉलोनी की है घटना

Dog Bite Case in Pali : पाली शहर के पुलिस लाइन के निकट स्थित शिव कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को श्वान ने एक छात्र को काट लिया। परिजन घायल छात्र को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया।
जानकारी के अनुसार शहर के पुलिस लाइन के निकट शिव कॉलोनी निवासी अर्पित सोनी पुत्र मगराज सोनी जो गुरुवार दोपहर को स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान शिव कॉलोनी में एक श्वान ने पीछे से आकर उसके पैर पर काट लिया। डर के मारे अर्पित मौके से भागने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने श्वान को भगाया। इसके बाद परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे।

श्वान के काटने के दिसम्बर में सबसे ज्यादा केस

चिकित्सकों के अनुसार श्वान के हमले व काटने के केस वर्ष 2024 में सबसे अधिक दिसम्बर माह में आ रहे हैं। इस माह प्रतिदिन 15 से 20 केस बांगड़ अस्पताल में आए। जबकि जुलाई माह में 380, अगस्त माह में 218, सितबर माह में 269, अक्टूबर माह में 271 और नवंबर माह में 496 केस सामने आए हैं।

Hindi News / Pali / Dog Attack : स्कूल से घर लौटते छात्र को श्वान ने काटा, प्रतिदिन 15 से 20 केस

ट्रेंडिंग वीडियो