scriptयहां उत्साह से रोपे पौधे, सार-संभाल का लिया जिम्मा | Plantation Program in Medical College of pali | Patrika News
पाली

यहां उत्साह से रोपे पौधे, सार-संभाल का लिया जिम्मा

-मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया पौधरोपण

पालीJul 30, 2020 / 11:03 am

Suresh Hemnani

यहां उत्साह से रोपे पौधे, सार-संभाल का लिया जिम्मा

यहां उत्साह से रोपे पौधे, सार-संभाल का लिया जिम्मा

पाली। मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी उदय चौधरी, समाजसेवी राजेश खत्री, रंजना खत्री, कर्तव्य खत्री, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी अग्रवाल, डॉ. एचपी तोषनीवाल, डॉ. सीमा जावड़ेकर और डॉ. लतिकानाथ समेत कई नर्सिंग अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे। पौधों की देखरेख का जिम्मा खत्री परिवार ने उठाया।
मांडावास स्कूल में रोपे पौधे
रोहट। रोहट उपखंड क्षेत्र के मांडावास गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में समाजसेवी सालगदास वैष्णव ने पौधरोपण का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मादाराम पटेल, संस्था प्रधान देवाराम प्रजापति, जगदीश सिंह राजपुरोहित, नारायणलाल मीणा, जीवनराम विश्नोई, भंवरलाल जांगिड़, बबलाराम, अर्जुन शर्मा, रामस्वरूप गौड़, भंवर सिंह चारण, जगजीत ङ्क्षसह, पूर्ण प्रकाश दवे, हरिराम विश्नोई, भगवानाराम विश्नोई, मुकेश मौजूद थे।
टोल प्लाजा परिसर में लगाए पौधे
साण्डेराव। फोरलेन पर बिरामी टोल प्लाजा मैनेजर राकेश दायमा ने बताया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर टोल प्लाजा प्रांगण में पौधारोपण किया गया। रूट मैनेजर मूलचन्द खीची, साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार, नीलेश चौहान सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Hindi News / Pali / यहां उत्साह से रोपे पौधे, सार-संभाल का लिया जिम्मा

ट्रेंडिंग वीडियो