चिकित्सा सुविधाओं में होगा विस्तार मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त में आने वाला 100 मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट का बैच एक वर्ष तक तो कॉलेज में ही शिक्षा लेगा। इसके बाद वह स्टूडेंट अस्पताल में भी आएंगे। इसके साथ ही बांगड़ अस्पताल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल घोषित करने के बाद यहां काफी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अभी भी अस्पताल में काफी सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुल्क 1. सामान्य सीट पर प्रवेश – 77 हजार रुपए प्रति साल, पांच साल के 3.5 लाख रुपए। 2. पैमेंट सीट पर प्रवेश – 7 लाख 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष, पांच साल के 35 लाख रुपए।
3. एनआरआइ सीट पर प्रवेश – 1 लाख डॉलर पूरे कोर्स की फीस। पांच साल के लिए 70 लाख रुपए। यह रहेगा प्रवेश का नियम मेडिकल कॉलेज में पहले बैच में 100 स्टूडेंट का प्रवेश होगा। इनमें से 50 सीटें सामान्य प्रवेश प्रक्रिया (नीट में वरियता के आधार पर) से निर्धारित होगी। वहीं शेष 50 सीटों में से 35 पैमेंट सीट व 15 एनआरआइ के लिए आरक्षित है।
अब शुरू होगी पढ़ाई – मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए जयपुर में काउंसलिंग का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। इसमें पाली मेडिकल कॉलेज को 100 विद्यार्थी मिल चुके हैं। इस प्रवेश प्रक्रिया का द्वितीय चरण अब शुरू होगा। 1 अगस्त से मेडिकल कॉलेज में 100 मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई शुरू होगी।
– डॉ. दिलीपसिंह चौहान, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज पाली