कोविड टीकाकरण करवाकर ली जल बचाने की शपथ
पाली•Aug 20, 2021 / 08:47 pm•
Rajeev
कोविड टीकाकरण करवाकर ली जल बचाने की शपथ
पाली. आशापुरा नगर स्थित ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कोविड वैक्सीन शिविर लगाया गया। इसमें शहरवासियों ने जवाई में जल कम होने व बरसात नहीं होने के कारण जल संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दिनेश पुरोहित ने कहा कि पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर पानी की किल्लत का सामना अधिक करना होगा। सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार बोहरा ने कहा कि जल है तो जीवन है। पानी का उपयोग उतना ही करें जितनी आवश्यकता है। बाया उदेश ने कहा पानी है तो सब कुछ है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली विभाग संयोजक पवन पाण्डेय ने कहा कि वर्षा की कमी के कारण जवाई बांध रीत गया है। इस कारण अभी जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाध्यापिका तृप्ति पाण्डेय ने कहा सामान्य जीवन जीना है तो टीकाकरण कराने के साथ पानी बचाना जरूरी है। पार्षद फू लीदेवी बलवंत पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने बरसात के लिए पूजन किया। इस मौके चिकित्सा विभाग के कैलाश राजपुरोहित, महेन्द्र पटेल, जगदीश परिहार, रिजवान, मोनिका चावला, पंजीयन टीम के ताराचंद सेजू, ढगलाराम चौरडिय़ा, शंकरलाल सोनल, किशोर कुमार, रतन उदेश, सह संयोजक नरेन्द्र पटेल आदि ने सहयोग किया।
Hindi News / Pali / कोविड टीकाकरण करवाकर ली जल बचाने की शपथ