जानकारी के अनुसार तेलपुरा निवासी सुखदेव सिंह रावत के परिवार पर गांव के ही पप्पूसिंह पुत्र कूप सिंह सहित अन्य लोगों ने हमला कर सुखदेव सिंह की हत्या कर दी थी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण पूर्व प्रधान जीवन सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए और वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने व लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपालङ्क्षसह, सोजत सीओ डॉ हेमंत कुमार जाखड़, सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण ने परिजनों, ग्रामीणो व समाजबंधुओं से वार्ता की और समझाइश की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
पुलिस ने जिन 12 जनों को दस्तयाब किया है, उनकी शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सारण से तेलपुरा जाने वाले रास्ते पर आने जाने वाले लोगों के साथ ये लोग मारपीट कर व झूठे मामले मे फंसाकर उनसे रुपए वसूलने का आरोप लगाया। लम्बे समय से इन लोगों के आतंक की वजह से इस रास्ते पर आना जाना भी बंद पड़ा है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।