scriptहत्या का मामला : निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उठाया शव, 12 जने हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस | Murder case over transaction dispute in Telpura village of Pali | Patrika News
पाली

हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उठाया शव, 12 जने हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

– लेनदेन विवाद को लेकर तेलपुरा गांव में एक जने की हत्या का मामला- पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने की समझाइश

पालीJul 06, 2021 / 08:37 pm

Suresh Hemnani

हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उठाया शव, 12 जने हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उठाया शव, 12 जने हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में रविवार रात को कुछ लोगो द्वारा एक परिवार पर हमला कर एक जने की हत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का धरना मंगलवार दोपहर तक जारी रहा, इसके बाद पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने समझाइश की और मामले की निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे परिजन मान गए और शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए। पुलिस की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इधर, हत्या के मामले की जांच जारी है। पुलिस ने करीब 12 जनों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ व हत्या की तस्दीक जारी है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई जाएगी।
दो दिन बाद माने, पुलिस अधिकारी व जनप्रतिधि पहुंचे मौके पर
जानकारी के अनुसार तेलपुरा निवासी सुखदेव सिंह रावत के परिवार पर गांव के ही पप्पूसिंह पुत्र कूप सिंह सहित अन्य लोगों ने हमला कर सुखदेव सिंह की हत्या कर दी थी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण पूर्व प्रधान जीवन सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए और वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने व लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपालङ्क्षसह, सोजत सीओ डॉ हेमंत कुमार जाखड़, सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण ने परिजनों, ग्रामीणो व समाजबंधुओं से वार्ता की और समझाइश की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
करीब दो घंटे तक चली वार्ता के बाद परिजन पोस्मार्टम को राजी हुए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कैलाशङ्क्षसह, मदनङ्क्षसह सारण, बोरीमादा सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार ङ्क्षसह, पूरण ङ्क्षसह, कैलाश सिंह, नेनूसिंह, नारायणङ्क्षसह, वेनङ्क्षसह, कू पङ्क्षसह, नवलसिंह, सवाईसिंह सहित अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह ने अपनी हत्या के दस घंटे पहले पुलिस में रिपोर्ट देकर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात आठ बजे उसकी हत्या कर दी गई। इससे ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश फैल गया था।
ग्रामीणों ने की शिकायत
पुलिस ने जिन 12 जनों को दस्तयाब किया है, उनकी शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सारण से तेलपुरा जाने वाले रास्ते पर आने जाने वाले लोगों के साथ ये लोग मारपीट कर व झूठे मामले मे फंसाकर उनसे रुपए वसूलने का आरोप लगाया। लम्बे समय से इन लोगों के आतंक की वजह से इस रास्ते पर आना जाना भी बंद पड़ा है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Pali / हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उठाया शव, 12 जने हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो