चखकर वितरित करेंगे पोषाहार व दूध
मदन पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारिम्भक, मुख्यालय, पाली
हर सप्ताह पोषाहार में यह रहेगा मैन्यू सोमवार: रोटी, सब्जी व दाल
मंगलवार: चावल व दाल या सब्जी बुधवार: रोटी व दाल
गुरुवार: खिचड़ी (दाल, चावल, सब्जी वाली) शुक्रवार: रोटी व दाल
शनिवार: रोटी, सब्जी व दाल
इतना दिया जाएगा दूध बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा तक: हर विद्याथीZ के लिए 15 ग्राम दूध पाउडर से 150 मिलीग्राम दूध बनाया जाएगा। उसमे 8.4 ग्राम शक्कर मिलाई जाएगी।
कक्षा छह से आठवीं तक: हर विद्याथीZ को 20 ग्राम मिल्ड पाउडर से 200 मिलीग्राम दूध बनाकर दिया जाएगा। इसमे 10.2 मिलीग्राम शक्कर मिलाई जाएगी।