scriptJawai Dam News: पाली में जवाई बांध के पानी का हुआ बंटवारा, चली मैराथन बैठक, जानिए किसानों को क्या मिला? | Jawai Dam: 2713 MCFT water will be available for drinking water, 38671 hectares of agricultural land will be irrigated | Patrika News
पाली

Jawai Dam News: पाली में जवाई बांध के पानी का हुआ बंटवारा, चली मैराथन बैठक, जानिए किसानों को क्या मिला?

Jawai Dam News: कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर के लिए योजना बनाने पर नाराजगी जताई। किसानों ने चार पाण के रुप में 4600 एमसीएफटी पानी देने की मांग की।

पालीOct 25, 2024 / 12:17 pm

Rakesh Mishra

Jawai Dam News
Jawai Dam News: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जलस्त्रोत जवाईबांध के पानी को सिंचाई में देने के लिए आयोजित जवाई जल वितरण कमेटी की तीन घंटे चली मैराथन बैठक में जलदाय विभाग और किसानों के बीच पानी के बंटवारे को लेकर सहमति बनी। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार वर्ष 2024 में जवाई बांध से किसानों को 4400 एमसीएफटी पानी चार पाण के रूप में सिंचाई के लिए दिया जाएगा। पेयजल के लिए 2713 एमसीएफटी पानी सुरक्षित रखा है।
जवाई बांध स्थित डाक बंगले में जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर दो बजे शुरू हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता ने पाली व सिरोही जिले में पेयजल के लिए वितरित किए जाने वाले पानी के आंकड़े पेश किए। अधिकारियों ने बताया कि जवाईबांध में उपलब्ध जलराशि 6813 एमसीएफटी पानी के आधार पर बंटवारा किया जाएगा। संगम अध्यक्षों और अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई।
बैठक में संगम अध्यक्षों ने कहा कि जवाई बांध से नहर से जोधपुर पानी पहुंचाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर के लिए योजना बनाने पर नाराजगी जताई। किसानों ने चार पाण के रुप में 4600 एमसीएफटी पानी देने की मांग की। संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद 4350 एमसीएफटी पानी देने की बात रखी, लेकिन किसान और संगम अध्यक्ष सहमत नहीं हुए और 4400 एमसीएफटी पानी से कम नहीं लेने पर अड गए।
बात नहीं बनने पर संगम अध्यक्ष और किसान नेता बैठक छोड़कर बाहर चले गए। आखिर विभागीय अधिकारियों से दूसरी बार चर्चा के बाद संभागीय आयुक्त ने 4400 एमसीएफटी पानी देने की पेशकश की, जिस पर किसान सहमत हो गए। बैठक के बाहर किसानों के हजूम के बीच संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के साथ विभागीय अधिकारियों ने लिखित घोषणा की, जिसके बाद किसान अपने-अपने घरों की ओर लौट गए।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

जल वितरण कमेटी की बैठक में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूलसिंह यादव, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पाली कलक्टर एल एन मंत्री, सिरोही कलक्टर अल्पा चौधरी, जालोर कलक्टर प्रदीप के गावांडे, जल संसाधन विभाग वृत पाली के अधीक्षण अभियंता एन आर रोत, जलदाय विभाग एस ई मनीषकुमार, एक्स ई एन कानसिंह राणावत, जवाई नहर खंड सुमेरपुर एक्स ई एन गंगाराम सुथार, पाली एसपी चूनाराम जाट, जालोर एएसपी मोटाराम गोदारा, शिवगंज सीओ पुष्पेन्द्र वर्मा, बाली एडीएम शैलेन्द्र सिंह, सुमेरपुर एसडीएम कालूराम कुम्हार, सुमेरपुर नगरपालिका इओ नरपतसिंह राजपुरोहित व पाली डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिटिया मौजूद रहे।

किसानों की ओर से ये रहे मौजूद

बैठक में किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के अध्यक्ष जयेंद्रसिह गलथनी के अलावा रघुवीर सिंह बिसलपुर, प्रेमाराम देवासी, धनसिंह राठौड़, नरपतसिंह मदेरणा, शैतान सिंह, लक्ष्मणसिंह, रतनसिंह, उदयसिंह, विश्वनाथ ओझा, इंद्रसिंह, चेलाराम, जब्बरसिंह, भीम सिंह, लादूसिंह व महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

ये है बांधों की वर्तमान स्थिति

जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट के साथ 7327.50 एमसीएफटी है। गुरुवार को जवाईबांध में 60.30 फीट के साथ 7078 एमसीएफटी पानी उपलब्ध रहा। इसमें से डेड स्टोरेज की स्थिति 494.50 एमसीएफटी और लाइव स्टोरेज की स्थिति 6583.50 एमसीएफटी है। गुरुवार को बांध के पानी का सिंचाई और पेयजल के लिए बंटवारा उपलब्ध जलराशि 6813 एमसीएफटी के आधार पर किया। इसी प्रकार सेई बांध में उपलब्ध जलराशि 3 मीटर के साथ 453.30 एमसीएफटी और कालीबोर बांध में 20.40 मीटर के साथ 252.55 एमसीएफटी था।

भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात

किसानों और अधिकारियों के बीच चली बैठक के दौरान डाक बंगले के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मौके पर मौजूद एएसपी बाली चैनसिंह महेचा, सीओ सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह, सुमेरपुर सीआई भारत सिंह रावत, सांडेराव सीआई लक्ष्मणसिंह चंपावत, तखतगढ़ थानाधिकारी भीमाराम मीणा मौके पर मौजूद थे।

Hindi News / Pali / Jawai Dam News: पाली में जवाई बांध के पानी का हुआ बंटवारा, चली मैराथन बैठक, जानिए किसानों को क्या मिला?

ट्रेंडिंग वीडियो