ज्ञात रहे कि शनिवार को जैतारण में निकल रहे एक धार्मिक जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। जिसमें पांच-छह जने घायल हो गए थे तथा माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। स्थिति को देखते हुए कफ्र्यू लगाया गया तथा इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।
छह को जेल भेजा जैतारण थानाप्रभारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि गुरुवार को छह आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में पूर्व में 32 जनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा शहर की शांति व आपसी सौहार्द बिगाडऩे के दोषियों के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जो निर्दोष हैं उन्हें मामले में नहीं फंसने दिया जाएगा। इसमें जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें राहत प्रदान करवाने के लिए उच्च स्तर वार्ता कर राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
– सुरेन्द्र गोयल, जलदाय मंत्री