scriptWatch Video : यहां शव दफनाने के लिए मना किया तो धरने पर बैठे परिजन, पुलिस पहुंची | Family members sitting on dharna keeping dead body in Pali | Patrika News
पाली

Watch Video : यहां शव दफनाने के लिए मना किया तो धरने पर बैठे परिजन, पुलिस पहुंची

बुजुर्ग महिला की जोधपुर में उपचार के दौरान हो गई थी मौत

पालीOct 20, 2023 / 06:13 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : यहां शव दफनाने के लिए मना किया तो धरने पर बैठे परिजन, पुलिस पहुंची

रामदेव रोड स्थित हिन्दू सेवा मंडल के बाहर शव रख धरने पर बैठे परिजन।

पाली शहर के रामदेव रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को श्मशान घाट में एक वृद्धा का शव दफनाने आए परिजनों को श्मशान घाट की चाबी देने से मना करने पर गुस्साए लोग शव लेकर श्मशान घाट के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पार्षद राकेश भाटी श्मशान घाट के दरवाजे की चाबी लेकर पहुंचे, तब जाकर मृतका के परिजन शांत हुए और शव दफनाया गया। करीब दो घंटे तक परिजन शव लेकर बैठे रहे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की।
जानकारी के अनुसार पीठ का बास निवासी 60 साल की रुक्मिणी उर्फ रकुणा पत्नी भंवरलाल मेघवाल की गुरुवार शाम को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन सुबह उनका शव लेकर रामदेव रोड पुलिस चौकी के पास स्थित हिन्दू सेवा मंडल के श्मशान घाट पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा मिला। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधक से चाबी मांगी तो उन्होंने यहां सिर्फ बच्चों के दफनाने की जगह होने की बात कहते हुए चाबी देने से इनकार कर दिया और बोला कि शव कहीं और दफनाने ले जाओ।
इस पर मृतका के परिजन व समाज के लोग गुस्सा हो गए और श्मशान घाट के बाहर ही शव रखकर बैठ गए। सूचना पर नगर परिषद पार्षद राकेश भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्मशान घाट प्रबंधक से बात की और चाबी लाकर श्मशान घाट का ताला खोला, तब जाकर परिजन शव लेकर अंदर जा सकें। मामले में पार्षद भाटी ने बताया कि जमीन सार्वजनिक है। ऐसे में किसी के शव को दफनाने से मना नहीं किया जा सकता।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oz3oo

Hindi News / Pali / Watch Video : यहां शव दफनाने के लिए मना किया तो धरने पर बैठे परिजन, पुलिस पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो