scriptRajasthan Road Accident: नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 2 सरकारी कर्मचारियों की मौत | Rajasthan Road Accident 2 people died due to car overturning in Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan Road Accident: नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 2 सरकारी कर्मचारियों की मौत

Pali Road Accident: पाली जिले में दूदनी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

पालीDec 28, 2024 / 02:54 pm

Anil Prajapat

Pali road accident
पाली। राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पाली जिले में दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर नाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।

पाली से दूदनी जाते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात दूदनी गांव के पास उस वक्त हुआ जब कार सवार तीन युवक पाली से दूदनी जा रहे थे। तभी अचानक सड़क पर नील गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में इनकी गई जान

हादसे में जालोर जिला परिषद में नौकरी करने वाले जितेंद्र सिंह निवासी टिक्की और जिला परियोजना डीपीसी में लगे प्रीतेन सिंह निवासी पाली की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

6 दिन से बोरवेल में अटकी है मासूम चेतना, अब 170 फीट गहराई पर टनल बनाने में जुटे जवान

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। एयरबैग खुलने के कारण विनोद राव बच गया। जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

Hindi News / Pali / Rajasthan Road Accident: नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 2 सरकारी कर्मचारियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो