scriptVIDEO : सावन का तीसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया | Fair filled in Parshuram Mahadev of Pali on third Monday of Shravan | Patrika News
पाली

VIDEO : सावन का तीसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

-परशुराम महादेव की वादियों में उमड़ा जनसैलाब

पालीAug 09, 2021 / 06:45 pm

Suresh Hemnani

VIDEO :  सावन का तीसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

VIDEO : सावन का तीसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

पाली। श्रावण के तीसरे सोमवार को जिले के शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजा। शिव भक्तों ने महादेव पर जल, दूध, पंचामृत, ईक्षु रस आदि की धारा बहाकर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर महादेव को रिझाने का जतन किया।
शिवालयों में लगी कतारें
शहर के हृदय स्थल पर विराजमान सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव परिवार के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी। इसके अलावा लाखोटिया महादेव, मंडलेश्वर, निहालेश्वर, रुद्राक्ष महादेव, नंदेश्वर, ओमकारेश्वर, पातालेश्वर, नृसिंह भगवान मंदिर में विराजमान महादेव, टैगोर नगर स्थित शिवालय, नया गांव शिव मंदिर, बापू नगर स्थित शिव मंदिर, निहालेश्वर महादेव, बड़लेश्वर महादेव आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का पूजन किया।
अरावली की वादियों में गूंजा हर-हर महादेव
सादड़ी। पाली व राजसमंद जिले की सयुक्त सीमा की वादियों में विद्यमान बाबा परशुराम महादेव तीर्थ पर सावन के तीसरे सोमवार को बाबा परशुराम के दर्शनार्थ अरावली पर्वतमाला के पगडंडी मार्ग में श्रद्धालुओं की कतारें देखने को मिली। परशुराम के भरे मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

Hindi News / Pali / VIDEO : सावन का तीसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

ट्रेंडिंग वीडियो