युवा उद्यमी राजेश सोमानी ने पिछले साल एशिया पेसिफिक क्षेत्र में बिजनेस सेक्टर का प्रतिष्ठित एशिया पेसिफिक एंटरप्रेन्योरशिप का अवार्ड हासिल किया। दुनिया के 22 चुनिंदा उद्यमियों को बिजनेस नेतृत्व और विशिष्ट उद्यमशीलता के लिए यह अवार्ड दिया गया। यह पुरस्कार प्रमुख औद्योगिक घरानों और सरकारी नेतृत्व के समर्थन से बने पैनल द्वारा तए किए गए उद्यमियों को दिया जाता है। सोमानी ने अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता के बूते बिड़ला समूह के इस संस्थान का कारोबार कई गुणा बढ़ाया।
छोटे भाई प्रवीण सोमानी बताते हैं कि उनका जन्म स्थली पाली से पूरा जुड़ाव है। प्रत्येक सामाजिक समारोह में भी शिरकत करते हैं। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से वे सरोकारों में भूमिका निभाते हैं। कई सामाजिक संस्थाओं से सीधा जुड़ाव है।