एक संकट यह भी
पाली जिले में पुराने ब्लॉक के अनुसार दस ब्लॉक के प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। कई सीबीइओ व पीइइओ को 150 से 175 किमी तक का एक तरफा सफर करना होगा। इनको गाड़ी का किराया या अन्य खर्च कौन देगा, इसे लेकर भी अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। इससे सीबीइओ व पीइइओ असमंजस में हैं।अधिकारियों को बुलाया पाली
सीबीइओ व पीइइओ को पेपर ले जाने के लिए पाली बुलाया गया है। पेपर स्कूलों में रहेंगे। यदि वहां के पीइइओ व सीबीइओ चाहे तो पुलिस चौकी या थाने में रख सकते हैं।राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्यालय, पाली
ब्लॉक स्तर पर होना चाहिए था वितरण
पेपर का वितरण ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए था। इससे स्कूलों के नजदीक पेपर मिल जाते। पेपर भी पुलिसा थाने या चौकी में रखवाए जाने चाहिए थे। इससे सुरक्षा रहती।जयनारायण कडेचा, जिलाध्यक्ष, कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत, पाली