पाली उद्यान विभाग के उप निदेशक मनोज अग्रवाल ने बताया कि ड्रीप व मिनी फव्वारा संयंत्र के लिए 239 किसानों को 30 लाख से अधिक व 206 प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। लाभांश डीबीटी के माध्यम से हस्तांरित किया गया। उद्यान विभाग से नवाचार करने पर बूसी गांव के किसान विजय को अंगूर की खेती के लिए, देवली पाबूजी के किसान नारायण चौधरी को सीताफल खेती के लिए, सुमेरपुर के किसान मानवेंद्र सिंह को 100 बीघा में सब्जियों की खेती के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
582 किसानों को दिया लाभ
संयुक्त निदेशक कृषि प्रदीप कुमार छाजेड़ ने बताया कि फार्म पौण्ड, तारबंदी, कृषि संयंत्र, छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, सिंचाई पाइप लाइन, वर्मी कम्पोस्ट संरचना व गोरधन जैविक उर्वरक योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया गया। इनमे 582 किसानों को 173 लाख 36 की राशि हस्तांतरित की गई।
640 को ब्याज मुक्त ऋण दिया
सहकारिता विभाग में ग्राम सेवा सहकारी समिति गोदाम निर्माण, अन्न भंडारण योजना के तहत 500 एमटी गोदाम की प्रथम किश्त के चेक दिए गए। प्रबंधक निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पूनाराम चोयल ने बताया कि घाणेराव ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख व लापोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए दिए गए। नवीन गोदाम बजट घोषणा 100 एमटी की प्रथम किश्त तखतगढ ग्राम सेवा सहकारी समिति को 4 लाख रुपए दी गई। गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में 529 के लक्ष्य से अधिक 640 को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया।