scriptWatch Video : किसान सम्मेलन : प्रभारी मंत्री खर्रा बोले – सरकार किसानों के हितों के लिए है प्रतिबद्ध | Watch Video: Farmers' Conference: Minister in charge Kharra said - The government is committed to the interests of farmers | Patrika News
पाली

Watch Video : किसान सम्मेलन : प्रभारी मंत्री खर्रा बोले – सरकार किसानों के हितों के लिए है प्रतिबद्ध

पाली के बांगड़ कॉलेज परिसर में हुआ किसान सम्मेलन का आयोजन

पालीDec 13, 2024 / 07:15 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : किसान सम्मेलन : प्रभारी मंत्री खर्रा बोले - सरकार किसानों के हितों के लिए है प्रतिबद्ध

पाली के बांगड़ कॉलेज में आयोजित किसान सम्मेलन में किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा।

Farmers Conference in Pali : पाली। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को बांगड कॉलेज में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उधर, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अजमेर के कायड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सोजत विधायक शोभा चौहान ने किसानों से चर्चा की।
पाली उद्यान विभाग के उप निदेशक मनोज अग्रवाल ने बताया कि ड्रीप व मिनी फव्वारा संयंत्र के लिए 239 किसानों को 30 लाख से अधिक व 206 प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। लाभांश डीबीटी के माध्यम से हस्तांरित किया गया। उद्यान विभाग से नवाचार करने पर बूसी गांव के किसान विजय को अंगूर की खेती के लिए, देवली पाबूजी के किसान नारायण चौधरी को सीताफल खेती के लिए, सुमेरपुर के किसान मानवेंद्र सिंह को 100 बीघा में सब्जियों की खेती के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

582 किसानों को दिया लाभ

संयुक्त निदेशक कृषि प्रदीप कुमार छाजेड़ ने बताया कि फार्म पौण्ड, तारबंदी, कृषि संयंत्र, छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, सिंचाई पाइप लाइन, वर्मी कम्पोस्ट संरचना व गोरधन जैविक उर्वरक योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया गया। इनमे 582 किसानों को 173 लाख 36 की राशि हस्तांतरित की गई।

640 को ब्याज मुक्त ऋण दिया

सहकारिता विभाग में ग्राम सेवा सहकारी समिति गोदाम निर्माण, अन्न भंडारण योजना के तहत 500 एमटी गोदाम की प्रथम किश्त के चेक दिए गए। प्रबंधक निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पूनाराम चोयल ने बताया कि घाणेराव ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख व लापोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए दिए गए। नवीन गोदाम बजट घोषणा 100 एमटी की प्रथम किश्त तखतगढ ग्राम सेवा सहकारी समिति को 4 लाख रुपए दी गई। गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में 529 के लक्ष्य से अधिक 640 को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया।

Hindi News / Pali / Watch Video : किसान सम्मेलन : प्रभारी मंत्री खर्रा बोले – सरकार किसानों के हितों के लिए है प्रतिबद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो