शिक्षकों को जून के अंतिम सप्ताह में बुलाने के बाद स्कूलों को सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद कार्यालय के रेकर्ड सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे है। बच्चों का परिणाम भी तैयार किया जा रहा है। कई निजी स्कूल भी ऐसा कर रहे हैं।
सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों के आने पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना बड़ी समस्या होगा। इसे लेकर भले ही संस्था प्रधानों को आदेश दिए गए है, लेकिन कई स्कूल की कक्षा में 60 से 70 तक विद्यार्थी है। ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रहेगी। इसे लेकर भी संस्था प्रधान असमंजस में है।
शिविरा पंचांग के अनुसार 1 जुलाई से बच्चों को बुलाया जाना है। वैसे कोरोना में बच्चों को नहीं बुलाने के आदेश के बाद अभी तक नए आदेश नहीं मिले है। सरकार से आदेश मिलने के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। –श्यामसुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली
सरकार की गाइड लाइन नहीं होने के कारण अभी तक बच्चों व अभिभावकों को कोई सूचना नहीं दी गई है। गाइड लाइन पर करीब एक सप्ताह बाद ही स्कूल को शुरू किया जा सकता है। –जयशंकर त्रिवेदी, जिला प्रभारी, स्कूल शिक्षा परिवार, पाली
-राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 480
-राजकीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक 1252
-निजी स्कूल 900