शाला दर्पण के सिटीजन विंडो में स्टाफ के साथ स्कूल से जुड़ी जानकारी भी होगी। जिसमे स्कूल में संचालित विषय लिखे होंगे। इसके साथ ही स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का है या शहरी क्षेत्र का, खेल मैदान है या नहीं, स्कूल पीइइओ है या अन्य, कम्प्यूटर लेब है या नहीं, स्कूल में छात्रावास है या नहीं की भी जानकारी मिलेगी। इसमें यह भी पता लगेगा कि स्कूल में अध्यापक या कार्मिक स्थाई रूप से नियुक्त है या प्रतिनियुक्ति पर।
शाला दर्पण पोर्टल खोलने के बाद अभिभावक या अन्य किसी को भी सर्च स्कूल में जाना होगा। उस पर स्कूल क्लीक करने पर प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व संस्कृत आदि सभी स्कूलों के ऑप्शन दिखेंगे। उसमें से किसी पर भी क्लीक करने पर जिला व ब्लॉक पूछा जाएगा। इसके बाद कुछ विशेष अक्षर केपचा में लिखने पर स्कूल की लिस्ट खुलेगी। स्कूल पर क्लीक करने पर एक बॉक्स में नीचे व्यू मोर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लीक करने पर स्टॉफ के साथ स्कूल की पूरी जानकारी मिलेगी।
अभिभावकों को घर बैठे मिलेगी जानकारी
अभिभावकों को घर बैठे मोबाइल से स्कूल की पूरी जानकारी मिलेगी। इससे वे अच्छे सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित होंगे।
महेन्द्र पाण्डे, महामंत्री, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ