scriptEducation: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी | Citizen window on Shala Darpan portal opened for everyone | Patrika News
पाली

Education: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी

स्कूल में प्रवेश से पहले घर बैठे देख सकते हैं विषय और शिक्षकों िस्थति, शाला दर्पण पोर्टल पर सिटीजन विंडो को किया गया हर किसी के लिए ओपन, स्कूल कार्मिक के फोटो के साथ मिलेगी पूरी जानकारी।

पालीFeb 25, 2024 / 12:38 pm

Rajeev

​Education: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी

​Education: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी

सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश से पहले ही अभिभावकों के साथ कोई भी व्यक्ति वहां के स्टाफ के साथ पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी ले सकते हैं। किसी विषय के अध्यापकों के पद स्कूल में रिक्त हैं, कौनसा शिक्षक कौनसा विषय पढ़ाएगा, उसने स्कूल में कब पदभार ग्रहण किया है आदि की जानकारी मोबाइल, कम्प्यूटर या लेपटॉप पर देखी जा सकती है। यह पूरी जानकारी हालांकि पहले भी शाला दर्पण पोर्टल पर थी, लेकिन उसे केवल लॉगिंग आइडी से विभाग के कार्मिक ही देख सकते थे। अब यह जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के सिटीजन पोर्टल पर सार्वजनिक की गई है।
स्कूल में भी होगी जानकारी चस्पा
शाला दर्पण पर स्कूल स्टाफ की जानकारी डालने के साथ ही विद्यालयाें में भी चस्पा करवाई जानी है। हालांकि इसके आदेश काफी पहले हो चुके थे, लेकिन कई स्कूलों में यह जानकारी चस्पा नहीं की गई। इस पर अब कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से फिर यह जानकारी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस जानकारी में कार्मिक का फोटो, उसका नाम, जन्म तिथि, योग्यता व पद के साथ विषय लिखा होगा।

यह मिलेगी जानकारी
शाला दर्पण के सिटीजन विंडो में स्टाफ के साथ स्कूल से जुड़ी जानकारी भी होगी। जिसमे स्कूल में संचालित विषय लिखे होंगे। इसके साथ ही स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का है या शहरी क्षेत्र का, खेल मैदान है या नहीं, स्कूल पीइइओ है या अन्य, कम्प्यूटर लेब है या नहीं, स्कूल में छात्रावास है या नहीं की भी जानकारी मिलेगी। इसमें यह भी पता लगेगा कि स्कूल में अध्यापक या कार्मिक स्थाई रूप से नियुक्त है या प्रतिनियुक्ति पर।
इस तरह देख सकते हैं जानकारी
शाला दर्पण पोर्टल खोलने के बाद अभिभावक या अन्य किसी को भी सर्च स्कूल में जाना होगा। उस पर स्कूल क्लीक करने पर प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व संस्कृत आदि सभी स्कूलों के ऑप्शन दिखेंगे। उसमें से किसी पर भी क्लीक करने पर जिला व ब्लॉक पूछा जाएगा। इसके बाद कुछ विशेष अक्षर केपचा में लिखने पर स्कूल की लिस्ट खुलेगी। स्कूल पर क्लीक करने पर एक बॉक्स में नीचे व्यू मोर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लीक करने पर स्टॉफ के साथ स्कूल की पूरी जानकारी मिलेगी।

अभिभावकों को घर बैठे मिलेगी जानकारी
अभिभावकों को घर बैठे मोबाइल से स्कूल की पूरी जानकारी मिलेगी। इससे वे अच्छे सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित होंगे।
महेन्द्र पाण्डे, महामंत्री, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

Hindi News / Pali / Education: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो