scriptRajasthan News: पतंग के मांझे से थमी ट्रेन की रफ्तार, सोमेसर स्टेशन पर 50 मिनट रुकी योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस | kite string stopped Yognagari Express train On Makar Sankranti | Patrika News
पाली

Rajasthan News: पतंग के मांझे से थमी ट्रेन की रफ्तार, सोमेसर स्टेशन पर 50 मिनट रुकी योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस

राजस्थान के पाली जिले में सोमेसर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लाइन पर मांझा फंसने से योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।

पालीJan 15, 2025 / 08:48 am

Anil Prajapat

पाली। राजस्थान के पाली जिले में सोमेसर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लाइन पर मांझा फंसने से योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। ये मामला उस वक्त सामने आया जब ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही टीआरडी टीम के साथ स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पतंग के मांझे तथा पतंग की लकड़ी को हटाकर लाइन को दुरुस्त किया। मांझा हटाने की कार्रवाई में टीआरडी स्टाफ ने भूमिका निभाई। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।

ट्रेन को 50 मिनट रोकना पड़ा

स्टेशन मास्टर हेमंत यादव ने बताया कि मकर सं​क्रांति के दिन शाम 6:36 बजे योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 50 मिनट तक रोकना पड़ा। क्योंकि ट्रेन के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में पतंग का मांझा फंस गया था।
यह भी पढ़ें

भविष्य बताने और गेमिंग एप से करोड़ों की ठगी मामला, 30 जालसाज से पूछताछ में जुटी 10 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम

ऐसा भूलकर भी ना करें

उन्होंने बताया कि ट्रेनों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ता है, जो जानलेवा हो सकता है। ऐसे में ट्रेनों और प्लेटफॉर्म के आसपास पतंग नहीं उड़ाई जानी चाहिए।

Hindi News / Pali / Rajasthan News: पतंग के मांझे से थमी ट्रेन की रफ्तार, सोमेसर स्टेशन पर 50 मिनट रुकी योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो