scriptWatch Video : दो चोर मकान का तोड़ रहे थे ताला, पड़ोसियों के चिल्लाने पर भागे, सीसीटीवी में कैद | Patrika News
पाली

Watch Video : दो चोर मकान का तोड़ रहे थे ताला, पड़ोसियों के चिल्लाने पर भागे, सीसीटीवी में कैद

लाठियां लेकर घरों से निकले मोहल्लेवासी, सजगता से टली वारदात, पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी का है मामला।

पालीJan 13, 2025 / 08:42 pm

rajendra denok

Watch Video : दो चोर मकान का तोड़ रहे थे ताला, पड़ोसियों के चिल्लाने पर भागे, सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी में चोरों के भागने के बाद घरों के बाहर खड़े मोहल्लेवासी।

Pali News : पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में दो चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ दिया। पड़ोसियों के चिल्लाने पर चोर भाग गए। लोगों ने लाठियां लेकर चोरों को पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शहर के लेबर कॉलोनी निवासी शिक्षक राजेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार को पंकज मूंदड़ा के मकान पर ताला लगा हुआ था। रात करीब 2 बजे दो चोर गली में आए। उन्होंने पंकज के मकान का ताला तोड़ा। पड़ोसियों ने खटखट की आवाज सुन एक-दूसरे को फोन कर उठाया। इसके बाद लोग चोर-चोर चिल्लाए। जिसके बाद दोनों चोर भाग छूटे। कुछ लोगों ने हाथों में लाठियां लेकर चोरों का पीछा भी किया, लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। मोहल्लेवासियों की सजगता से वारदात होते-होते टल गई।

Hindi News / Pali / Watch Video : दो चोर मकान का तोड़ रहे थे ताला, पड़ोसियों के चिल्लाने पर भागे, सीसीटीवी में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो