सरकार की ओर से एलोपैथी में चिकित्सकों के पद रिक्त होने का कारण बताकर सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाया था। यही कारण आयुर्वेद में है। इसके बावजूद उनकी आयु को नहीं बढ़ाया जा रहा। वर्ष 2024 व 2025 में कई चिकित्सक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पद रिक्त होंगे। यदि सरकार चिकित्सकों की आयु बढ़ाती है तो उसे लाभ है। चिकित्सकों को अभी सेवानिवृत्ति के परिलाभ नहीं देने होंगे। उसके ब्याज में ही चिकित्सकों का वेतन तक निकल जाएगा।
डॉ. पीयूष जोशी, प्रदेश महासचिव, राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ
इन्होंने कहा
केन्द्र सरकार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में राज्य सरकार को चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाना चाहिए। इससे सरकार के साथ मरीजों को लाभ मिलेगा।
डॉ. जितेन्द्र कोठारी, सभापति, राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ
यह है पदों की िस्थति
पद-कार्यरत-रिक्त
पीएमओ-118-00-118
एसएमओ प्रथम-458-298-280
एसएमओ द्वितीय-1450-989-511
मेडिकल ऑफिसर के 2650 पद है। मेडिकल ऑफिसर के 9 पद रिक्त है।