scriptनौ ज्वैलर्स का साठ लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, मचा हड़कंप | Artisan ran away with gold worth nine lakhs in Sojat of Pali district | Patrika News
पाली

नौ ज्वैलर्स का साठ लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, मचा हड़कंप

कोलकत्ता पश्चिमी बंगाल हाल वाटर वर्क्स रोड़ निवासी बिजोय मलिक उर्फ विजय बंगाली जो पिछले आठ वर्षो से अपने सोजत स्थित किराए के मकान में सोने की गडाई का काम करता था

पालीMay 02, 2023 / 08:08 pm

Chen

नौ ज्वैलर्स का साठ लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, मचा हड़कंप

नौ ज्वैलर्स का साठ लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, मचा हड़कंप

पाली जिले के सोजत सिटी में ज्वैलरी का कार्य करने वाला कारीगर यहां के नौ ज्वैलर्स दुकानदारों से एक किलो सोना लेकर फरार हो गया। सोने की कीमत करीब साठ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कोलकत्ता पश्चिमी बंगाल हाल वाटर वर्क्स रोड़ सोजत निवासी बिजोय मलिक उर्फ विजय बंगाली (31) पुत्र रोबिन मलिक, पिछले आठ वर्षो से अपने सोजत स्थित किराए के मकान में सोने की गडाई का काम करता था। यहां के ज्वैलरी दुकानदार उसे आभूषण बनाने के लिए सोना देते थे और वह आभूषण बनाकर दे देता था। जिससे विश्वास कर यहां के नौ दुकानदारों ने करीब अलग अलग वजन का सोना आभूषण बनवाने के लिए दे दिया था, वह अब फरार हो गया।
सोजत के महालक्ष्मी ज्वैलर्स, सम्पतराज सोनी खारियानींव, नेमीचंद सोनी खारियानींव, राधेश्याम सोनी पड़ासला, अशोक सोनी सोजत, हारून बंगाली सोजत, भंडारी ज्वैलर्स सोजत, सुरेंद्र सोनी ब्यावर, राजेश सोनी का सोना लेकर कारीगर भागा है। ज्वैलर्स का कहना है कि और भी कई लोगों का सोना कारीगर के पास है। सोना लेकर चपत हो जाने से व्यापारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। सर्राफा एसोसिएशन के बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाना सोजत पहुंचे। जहां थानाधिकारी के समक्ष लिखित रिपोर्ट पेश की है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है।

रायपुर में भी भागा कारीगर
रायपुर थाना पुलिस के अनुसार कैलाशचंद सोनी पुत्र भगवतीलाल सोनी ने आरोप लगाया कि 28 अप्रेल की सुबह करीब आठ बजे साबीर नाम का एक युवक आया था। युवक ने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया। उसने कहा कि एजेंट नवाब भाई ने उसे यहां काम के लिए भेजा है। इस पर युवक को गहने बनाने के काम पर रख लिया। ज्वैलर ने बताया कि 29 अप्रेल की दोपहर को वे लोग घर पर खाना खाए गए थे। इस दौरान साबीर को 60 ग्राम 810 मिलीग्राम सोना गहने बनाने के लिए दिया था। इसके बाद साबीर दुकान पर नहीं आया। युवक का फोन भी बंद आया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Hindi News / Pali / नौ ज्वैलर्स का साठ लाख का सोना लेकर भागा कारीगर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो