रायपुर में भी भागा कारीगर
रायपुर थाना पुलिस के अनुसार कैलाशचंद सोनी पुत्र भगवतीलाल सोनी ने आरोप लगाया कि 28 अप्रेल की सुबह करीब आठ बजे साबीर नाम का एक युवक आया था। युवक ने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया। उसने कहा कि एजेंट नवाब भाई ने उसे यहां काम के लिए भेजा है। इस पर युवक को गहने बनाने के काम पर रख लिया। ज्वैलर ने बताया कि 29 अप्रेल की दोपहर को वे लोग घर पर खाना खाए गए थे। इस दौरान साबीर को 60 ग्राम 810 मिलीग्राम सोना गहने बनाने के लिए दिया था। इसके बाद साबीर दुकान पर नहीं आया। युवक का फोन भी बंद आया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।