भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर पाक के सामने कड़ी आलोचना की है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से इस मामले की उचित जांच किए जाने की मांग भी रखी है। उच्चायोग ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट भी उनके साथ साझा करने की बात कही है।
मेहमानों के साथ धक्का-मुक्की की गई
इफ्तार पार्टी शुरू होने के बाद मेहमानों का आना जाना लगा था, इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों ने अजीब सी हरकत शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई मेहमानों के साथ धक्का-मुक्की की गई, कई लोगों की कई बार जांच की गई। इससे मेहमानों को आसुविधा हुई।कई लोगों को अंदर ही नहीं आने दिया गया। इस दौरान मेहमानों, भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच गरमागरम बहस हुई।
वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
पाकिस्तानी अधिकारियों की इस हरकत पर पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने खेद प्रकट किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में अजय बिसारिया कहते हुए दिख रहे है कि वह उन लोगों का शुक्रिया करते हैं जो यहां पर आए। इसके साथ ही वह माफी भी मांगते हैं कि कई लोगों को यहां अंदर आने में तकलीफ हुई और कई दोस्त यहां नहीं आ पाए। इफ्तार का सिलसिला कई सालों से यहां जारी है।
सऊदी किंग ने ईरान को सुनाई ‘खरी-खोटी’, टैंकर पर किए हमले को बताया ‘आतंकी कार्रवाई’
पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब भारतीय राजनयिकों के साथ पाकिस्तानी एजेंसियां ने बदसलूकी की हो। इससे पहले राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काट देने के मामले सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में जब 30 मई को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी तो पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया था। इससे दोनों के बीच तनाव बना हुआ है। इसके साथ दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर बातचीत भी काफी लंबे समय से बंद है। वहीं इस साल हुए पुलवामा हमले और बालाकोट हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनावा काफी बढ़ गया था।