scriptपाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 लोग घायल | Pakistan: Terrorist attack outside mosque in Balochistan, four policemen killed, 11 injured | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 लोग घायल

बलूचिस्तान के क्वेटा में मस्जिद के बाहर आतंकियों ने किया धमाका।
मोटरसाइकिल पर लगा कर रखा गया था बम।
बीते शनिवार को आतंकियों ने एक होटल में हमला किया था।

May 14, 2019 / 07:06 am

Anil Kumar

पाकिस्तान में आतंकी हमला

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 लोग घायल

कराची। पाकिस्तान ( Pakistan ) में इमरान खान सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है तो वहीं आतंकियों ने एक के बाद एक आतंकी हमला कर फिर से अपने मनसूबे साफ कर दिए हैं। दरअसल बीते हफ्ते शनिवार को बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर में एक होटल में हमला करने के बाद अब सोमवार को आतंकियों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक मस्जिद के नजदीक बाजार में बम विस्फोट को अंजाम दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बलूचिस्तान ( Balochistan ) की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में उस समय हुआ विस्फोट जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे। पुलिस उप महानिरीक्षक ( dig ) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल में बम लगा कर रखा गया था। उन्होंने कहा कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए हैं। वहीं प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।

अफगानिस्तान: तीन धमाकों से दहला प्रांतीय राजधानी जलालाबाद, 3 की मौत, 20 घायल

एक होटल में हुआ था हमला

बता दें कि बीते हफ्ते के आखिर में आतंकियों ने बलूचिस्तान प्रान्त के ग्वादर में एक होटल पर हमला किया था। कुछ हथियार बंद आतंकियों ने होटल में घुसकर अचानक हमला कर दिया था। ग्वादर स्टेशन हाउस ऑफिसर ( Sho ) असलम बंगुलजई ने बताया था कि तीन से चार हथियारबंद आतंकवादी होटल में दाखिल हुए फिर ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल (पीसी) होटल में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कहा था कि शनिवार को तीन भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में एक लग्जरी होटल पर धावा बोला। दोनों तरफ से हुई भयंकर गोलाबारी में हमलावरों समेत चार लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान व अफगानिस्तान को मिलने वाला धन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में खर्च कर रहा है अमरीका

इमरान सरकार की आतंकियों पर कार्रवाई

बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ( Masood Azhar ) को संयुक्त राष्ट्र से ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान दबाव में है। प्रधानमंत्री इमरान खान ( pakistan pm Imran Khan ) आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हो गया है। लिहाजा आतंकियों के खिलाफ एक-एक कर के कदम उठा रहे हैं। बीते दिनों 11 ऐसे संगठनों पर पाबंदी लगा दी जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए। इससे पहले आतंकियों को मिलने वाले चंदे पर भी सरकार ने नजर रखने के आदेश दिए थे। वहीं मसूद अजहर के संपत्तियो को भी जब्त करने के आदेश दिए। इमरान खान सरकार की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी सरकार पर दबाव बनाने के लिए आए दिन इस तरह के हमले को अंजाम दे रहे हैं।

 

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो