scriptपाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ सजा पूरी करने लौटेंगे जेल, जमानत अवधि खत्म | Pakistan: Former Prime Minister Nawaz Sharif return to jail complete his sentence, bail period ends | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ सजा पूरी करने लौटेंगे जेल, जमानत अवधि खत्म

अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा मिली है।
नवाज शरीफ बीते सात 24 दिसंबर से सजा काट रहे हैं।
26 मार्च को जमानत पर बाहर आए थे, जिसकी अवधि सात मई को खत्म हो गई।

May 07, 2019 / 05:26 am

Anil Kumar

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ सजा पूरी करने लौटेंगे जेल, जमानत अवधि खत्म

लाहौर। भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Former PM nawaz sharif ) के जमानत की अवधि मंगलवार को खत्म हो रही है। इसी के साथ व अपनी बाकी की सजा को पूरी करने के लिए फिर से वापस जेल जाएंगे। बता दें कि अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। खराब सेहत का हवाला देकर इलाज के लिए जेल से बाहर निकले नवाज शरीफ की जमानत अवधि सात मई को खत्म हो गई है। 26 मार्च को देश की सर्वोच्च अदालत ( Supreme Court ) ने नवाज शरीफ को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद बीते महीने 27 अप्रैल को शरीफ ने एक बार फिर से जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद नवाज शरीफ के लिए अपनी बाकी सजा पूरा करने को वापस सलाखों के पीछे जाना तय हो गया है। बता दें कि नवाज शरीफ कोट लखपत जेल में बंद रहेंगे।

पाकिस्तान: नवाज शरीफ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की 6 हफ्ते की बेल

तीन बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री

बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे बीते साल 24 दिसंबर से सात साल की सजा काट रहे हैं। नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में भ्रष्टाचार ( corruption ) के मामले में सात साल की सजा हुई है। शरीफ लखपत जेल में बंद थे। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण नवाज शरीफ को 6 हफ्ते की जमानत दी गई थी। चीफ जस्टिस खोसा ने बीते शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा था कि हमलोग भविष्य के विषय में कोई बात नहीं करेंगे। डॉक्टर नवाज शरीफ की बीमारी के बारे में बेहतर बता सकते हैं। आप अपनी जमानत अवधि को बढ़ाने के लिए निवेदन कर सकते हैं, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। हम बाद में देखेंगे की अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं या नहीं। चीफ जस्टिस ने नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हरिश पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जमानत याचिका को रद्द करना कोई दुर्लभ चीज है?

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ सजा पूरी करने लौटेंगे जेल, जमानत अवधि खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो