scriptइमरान खान जल्द जा सकते हैं अमरीका, पाक पीएम बनने के बाद होगा पहला US दौरा | Pak PM Imran Khan to Visit US next Month | Patrika News
पाकिस्तान

इमरान खान जल्द जा सकते हैं अमरीका, पाक पीएम बनने के बाद होगा पहला US दौरा

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान जल्द कर सकते हैं अमरीकी दौरा
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में जताई थी बातचीत की उम्मीद

Jun 29, 2019 / 02:35 pm

Shweta Singh

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( pakistan pm Imran Khan ) जल्द ही अमरीका के दौरे पर जा सकते हैं। कुछ कूटनीतिक सूत्रों से इस बारे में जानकारी मिल रही है। संभावना जताई जा रही है कि इमरान खान अगले महीने वाशिंगटन जा सकते हैं। बता दें कि यह दौरा अगस्त 2018 में कार्यभार संभालने के बाद पाकिस्तानी पीएम का पहला अमरीकी दौरा होगा।

एक वरिष्ठ रणनीतिक अधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में एक वरिष्ठ रणनीतिक अधिकारी ने पाकिस्तान के डॉन न्यूज से शुक्रवार को बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है, लेकिन अभी पूरी तरह निश्चित नहीं।’ अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों देश अभी भी तारीख निश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह प्रयास अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में दिए एक बयान के बाद से जारी है। दरअसल, ट्रंप ने कहा था कि इस्लामाबाद की नई सरकार से बातचीत बहुत जल्द हो सकती है। इसके बाद से ही अमरीका और पाकिस्तान की सरकारें इमरान के अमरीका दौरे की संभावनाएं तलाश रही हैं।

इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में करते हुए कहा था कि ट्रंप ने जून में इमरान को आमंत्रित किया था, लेकिन बजट सत्र के कारण वे नहीं जा सके। कुरैशी ने यह भी कहा था कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में क्षेत्रीय मुद्दों पर फोकस रहेगा।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / इमरान खान जल्द जा सकते हैं अमरीका, पाक पीएम बनने के बाद होगा पहला US दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो