पाकिस्तान ने आंशिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 11 मार्गों में से तीन को बंद कर दिया गया है।
आर्टिकल 370: मालदीव ने मोदी सरकार के फैसले का किया समर्थन, बताया भारत का आंतरिक मामला
एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि यह उन्हें प्रभावित नहीं करेगा। विमानन सुरक्षा एजेंसी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने भी सभी हवाई अड्डों को जम्मू और कश्मीर से संबंधित हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कहा है।
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के कारण भारत-पाकिस्तान संबंधों पर इसका असर पड़ा है।
NSC की बैठक में पाकिस्तान ने लिए कई फैसले
पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ( NSC ) की बैठक के बाद पाकिस्तान ने ये बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंध भी कम करने का फैसला किया है।
लिहाजा पाकिस्तान अपने राजनियक को भारत नहीं भेजेगा, तो वहीं भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान से वापस भारत भेजेगा। पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को निष्काषित कर दिया है।
धारा 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए
बता दें इससे पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की ओर से बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद अपना हवाई क्षेत्र भारत के लिए बंद कर दिया था। हालांकि बीते दिनों पाकिस्तान ने एक फैसला लेते हुए फिर से हवाई क्षेत्र को खोलने का फैसला किया था।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..