scriptपाकिस्तान में आतंकियों ने तहसील के थाने और बैंक पर किया कब्ज़ा, हमले में 4 सैनिकों की मौत | Terrorists take over Balochistan Tehsil police station and bank in Pakistan, 4 soldiers killed | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में आतंकियों ने तहसील के थाने और बैंक पर किया कब्ज़ा, हमले में 4 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में आतंकियों की दहशत रुकने का नाम नहीं ले रही है। बलूचिस्तान में अब बीएलए आतंकियों ने तहसील के थाने और बैंक पर कब्ज़ा कर लिया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 11:12 am

Tanay Mishra

Unrest in Balochistan

Unrest in Balochistan

आतंकवाद (Terrorism) को लंबे समय तक संरक्षण देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब खुद इसके चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी दहशत फैलाते रहते हैं। पाकिस्तान के कुछ प्रांतों में तो आतंकवाद काफी ज़्यादा बढ़ चुका है। इनमें बलूचिस्तान (Balochistan) भी शामिल है। बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नाम का अलगाववादी संगठन सक्रिय है, जो पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ है और बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आज़ाद कराना चाहता है। ऐसे में बीएलए के आतंकी समय-समय पर राज्य में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फिर ऐसा ही किया।

आतंकियों ने किए कई जगहों पर हमले

बीएलए) के आतंकियों ने बुधवार देर रात एक खुफिया आतंकी अभियान के तहत बलूचिस्तान के खुजदार जिले की जेहरी तहसील के मुख्य बाज़ार पर हमला किया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आतंकियों ने हमला करते हुए जेहरी तहसील के लेवी पुलिस स्टेशन, बैंक और नगर निगम समिति के दफ्तरों समेत कई सरकारी इमारतों पर हमले किए और 10 घंटे से ज़्यादा समय तक इलाके पर कब्ज़ा बनाए रखने के बाद इलाके के ज़्यादातर सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील में क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 1 की मौत और 7 घायल



लूटपाट को भी दिया अंजाम

बीएलए के आतंकियों ने इन हमलों के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से 20 से ज़्यादा क्लाशिनिकोव बंदूकों समेत बड़ी मात्रा में हथियार लूट लिए। इतना ही नहीं, आतंकियों ने 9 करोड़ रुपये भी लूट लिए। करीब 10 घंटे तक दहशत फैलाने के बाद बीएलए आतंकी वहाँ से भाग गए।

4 सैनिकों की मौत

बीएलए आतंकियों को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक टुकड़ी भी भेजी, जिसके काफिले पर बीएलए आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। कई सैनिक इस हमले में घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में सेना और सरकार ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

9 मार्च को तय होगा कनाडा का नया पीएम, लिबरल पार्टी करेगी फैसला



योजना बनाकर दिया हमले को अंजाम

आतंकियों ने सुरक्षा बलों समेत कई वर्कर्स को बंधक बनाते हुए ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हमले करने के बाद आतंकियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए जेहरी बाज़ार के चारों ओर अस्थाई चौकियाँ बना लीं और पहाड़ों पर पिकेट लगा दिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीएलए आतंकियों ने योजना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया।

क्या अमेरिका कर रहा है मदद?

बीएलए के इस बड़े पैमाने पर किए गए हमले के पीछे अमेरिका (United States Of America) की भी भूमिका बताई जा रही है। माना जा रहा है कि बाहरी ताकतों की मदद के बिना बीएलए आतंकी इतनी बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम नहीं दे सकते थे। इसके अलावा जेहरी में बीएलए को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से भी ज़्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। गौरतलब है कि अमेरिका को बलूचिस्तान के ग्वादर में चीन (China) की बढ़ती उपस्थिति रास नहीं आ रही और वो बलूचिस्तान आतंकियों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है।

यह भी पढ़ें

पुतिन से मिलने की तैयारी में ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा





Hindi News / World / पाकिस्तान में आतंकियों ने तहसील के थाने और बैंक पर किया कब्ज़ा, हमले में 4 सैनिकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो