scriptOTT Web Series: इस वीकेंड देख डालें ये धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट | Watch family man season 3 to merry christmas on ott this month march 2 | Patrika News
OTT

OTT Web Series: इस वीकेंड देख डालें ये धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

OTT Web Series: इस वीकेंड आप कुछ इंटरेस्टिंग देखना चाहते हैं और एक ही दिन में सीरीज खत्म करना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज की लिस्ट सिर्फ आपके लिए है।

मुंबईOct 30, 2024 / 01:28 pm

Swati Tiwari

the family man 3

इस वीकेंड देख डालें ये धांसू वेब सीरीज

OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी को देखते हुए हम आपको इस वीक नई ओटीटी रिलीज (New OTT Release) की जानकारी देने वाले हैं। आप ये वेब सीरीज 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। इसके अलावा वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ में सुनील ग्रोवर की जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अदा का एकदम नया अवतार देखने को मिल रहा है।
नेटफ्लिक्स पर मामला लीगल है लोगों को खूब पसंद आ रही है। कॉमेडी ड्रामा में रवि किशन (Ravi Kishan) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 8 एपिसोड की इस सीरीज में अजीब मुकदमे के जरिए आपको गुदगुदाने की कोशिश की गई है। ये सीरीज देखने के बाद आपको बहुत मजा आएगा।
टिमोथी चेलमेट और जेंडाया स्टारर ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two) अपना जादू चलाने में कामयाब हो रहा है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर फिल्म का पहले ही डंका बज चुका है। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी

यह भी पढ़ें

OTT Web Series: इस वीकेंड बेड पर पड़े पड़े देख डालें ये धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म मैरी क्रिसमस इस महिने ओटीटी पर रिलीज हुई है। ये फिल्म लोगों को आखिरी तक बांधे रखता है। लोग इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं। इस वीकेंड आपको ये फिल्म जरूर देखना चाहिए।
फैमिली मैन सीजन 3 भी इस साल मार्च के महीने में रिलीज होने वाली हैं। इस सीरीज में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। इस खास वेब सीरीज को आप 8 मार्च 2024 को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: इस वीकेंड देख डालें ये धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो