धमाल मचाएंगी ‘2 Idiots’ और ‘Munna Bhai 3’ ,डायरेक्टर ने किया कन्फर्म, हॉरर कॉमेडी भी आएगी
3 Idiots Sequal: विधु विनोद चोपड़ा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए बताया कि वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं।
Vidhu Vinod Chopra Interview: प्रख्यात फिल्म निर्माता विदु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘जीरो से स्टार्ट’ के प्रमोशन्स में पूरी तरह जुटे हुए हैं। यह फिल्म उनकी समीक्षकों द्वारा सराही गई ’12वीं फेल’ के निर्माण के पीछे की कहानी को उजागर करती है। इसके साथ ही, दर्शकों को एक निर्देशक के रूप में चोपड़ा की कार्यशैली का बारीकी से अध्ययन करने का मौका देती है।
‘2 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई 3’ की स्क्रिप्टिंग जारी (3 Idiots and Munna Bhai Sequal)
हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान विधु विनोद चोपड़ा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए बताया कि वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं ‘2 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई 3’ दोनों की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं। इसके अलावा, मैं बच्चों के लिए एक फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूं, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। साथ ही, एक हॉरर कॉमेडी भी लिख रहा हूं, जो बेहद दिलचस्प है। पहले हम 1-2 साल तक स्क्रिप्ट लिखेंगे, उसके बाद फिल्में बनाई जाएंगी। लेकिन मुझे लगता है कि ‘2 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई 3’ की संभावना जल्द है।”
गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं
चोपड़ा ने बताया कि वह अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में समय लेते हैं क्योंकि वह गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “मैं ‘मुन्नाभाई’ और ‘3 इडियट्स’ के 2-3 सीक्वल बना सकता था। बहुत पैसा कमा लेता, बड़ी कार और बड़ा घर खरीद लेता। लेकिन अगर वे अच्छी फिल्में नहीं होतीं, तो मुझे उनके बारे में बात करने में मजा नहीं आता। क्योंकि मुझे पता होता कि मैंने सिर्फ पैसे कमाने के लिए अपने जमीर के साथ समझौता किया।”
‘जीरो से स्टार्ट’ और ’12वीं फेल’ की सफलता
‘जीरो से स्टार्ट’ का प्रीमियर गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में शानदार तरीके से हुआ और 13 दिसंबर को यह थिएटर्स में रिलीज हुई। वहीं, चोपड़ा की आखिरी थिएट्रिकल रिलीज ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर एक स्लीपर हिट साबित हुई। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली। अनुराग पाठक की किताब पर आधारित यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी के प्रेरणादायक सफर को दर्शाती है।
विदु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्मों और उनके द्वारा गढ़े जा रहे नए कथानकों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ रही है। चाहे ‘2 इडियट्स’ हो, ‘मुन्नाभाई 3’ या बच्चों के लिए फिल्म और हॉरर कॉमेडी—चोपड़ा की रचनात्मकता और गहराई निश्चित रूप से सिनेमा प्रेमियों को कुछ नया और अद्भुत देने का वादा करती है।