scriptअंकिता के तानों से तंग आकर पति विक्की ने सुशांत को लेकर कह दी ये बड़ी बात | vicky jain dragged ankita lokhande sushant singh rajput bigg boss 17 | Patrika News
OTT

अंकिता के तानों से तंग आकर पति विक्की ने सुशांत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता और पति विक्की में झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा।

Jan 17, 2024 / 05:16 pm

Janardan Pandey

sushant-ankita.jpg
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अंकिता और पति विक्की की जब से एंट्री हुई है तब से उनके रिश्ते में खटास बढ़ती ही जा रही है। इस बार खटास की वजह लड़ाई नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत हैं।अंकिता अक्सर शो में सुशांत का नाम लेती नजर आती हैं पर विक्की ने कभी सुशांत का नाम शो पर नहीं लिया था। इस बार ऐसा क्या हुआ जिससे विक्की का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सुशांत और अंकिता के रिश्ते को लेकर बड़ा सवाल कर दिया। अंकिता से लड़ाई में विक्की ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौत के दौरान वह साथ में खड़े रहे और किसी को सवाल नहीं उठाने दिया।
हाल ही में विक्की की मां बिग बॉस के विकेंड वार में बतौर गेस्ट नजर आईं थी. उन्होंने शो पर आकर अंकिता से कुछ ऐसी बातें कहीं थी जिसके बाद से अंकिता काफी उदास थीं।जब अंकिता ने ये बात अपने पति को बताई तो उन्होंने अपनी मां का साथ दिया। वहीं अंकिता का कहना था कि, उनके पिता के बारे में बात करके विक्की की मां ने उनकी इनसल्ट की है।
अंकिता पर भड़के विक्की ने खो दिया आपा
अंकिता अक्सर मनारा और विक्की के रिश्ते को लेकर सवाल खड़ी करती रहती हैं। पर इस बार जब अंकिता ने विक्की से सवाल किया तो वो इस पर इतना भड़क गए कि, उन्होंने अंकिता को खरी-खोटी सुना दी. विक्की ने कहा कि, मैं तुम्हारे लिए सब कुछ कर चुका हूं. लेकिन तुमने मेरे लिए कभी कुछ नहीं किया है. अगर मैं सच बोलना शुरू कर दूं तो तुम सुन नहीं पाओगी. एक-एक दिन याद आ रहा है मुझे, मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं. मुझे आपकी दोस्ती और हर चीज को समझते रहना है, लेकिन अगर मैं ऐसा करता हूं तो आपको दिक्कत होती है. आप बाहर भी ऐसा करते रहे हैं. लेकिन मैंने कभी भी आपको ऐसी चीजों के लिए कुछ नहीं कहा है.”
सुशांत की मौत के वक्त अंकिता के साथ खड़े थे विक्की
विक्की और अंकिता का झगड़ा यहीं नहीं थमा। विक्की ने गुस्से में सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने अंकिता को यहां तक कह दिया कि वो हर बार गलती करती हैं और रोने लगती हैं और हर चीज़ का इल्जाम मुझ पर डाल देती हैं। विक्की ने अंकिता से कहा कि सुशांत की डेथ के बाद सब संभालना बहुत मुश्किल था. मैं तुम्हारे साथ था. मैंने तुम्हे कभी सुशांत के बारे में बात करन से नहीं रोका. तुम इंटरव्यू देना चाहती थीं तुम्हे इंटरव्यू में क्या कहना चाहिए और सोशल मीडिया पर क्या लि मैंने तुम्हारी उसमें मदद की. मैं तुम्हारे साथ बैठता था और तुम्हारे लिए लिखता था कि तुम कैसे ये इंटरव्यू मैनेज कर सको. मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं. मैंने कभी किसी को तुमपर सवाल नहीं उठाने दिया लेकिन यहां मैं कुछ भी कर रहा हूं तो तुम लगातार हर चीज पर रिएक्ट कर रही हो.

Hindi News / Entertainment / OTT News / अंकिता के तानों से तंग आकर पति विक्की ने सुशांत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो