दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला। सलमान खान ने एल्विश यादव को खूब फटकार लगाई और उन्हें उनकी गलतियों का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने एल्विश यादव को कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बेबिका धुर्वे के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने के बाद सलमान खान ने एल्विश यादव को फटकार लगाई। इसके बाद क्या था, एल्विश के फैंस एक्टिव हो गए और उन्होंने कम समय में इतने ट्वीट कर दिए, जितने शायद ही किसी के फैन ने किए होंगे। एल्विश के इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर की गई है कि एल्विश आर्मी ने छह घंटे में एक मिलियन ट्वीट कर इतिहास रच दिया है।
एल्विश के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के नंबर में हुआ इजाफा
इसी बीच एल्विश यादव और सलमान खान खान को लेकर एक पोस्ट वायरल रहा है। जिसमें यूट्यूबर को क्लास लगाने से उनके फैंस को बिल्कुल खुश नहीं है। लेकिन एल्विश के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के नंबर में इजाफा हुआ हैं। वहीं, सलमान के फॉलोअर्स कम हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट एल्विश को फटकार लगाने के बाद सलमान ने अपने 3.2 मिलियन फॉलोअर्स को खो दिया। इस खबर से सलमान खान के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। सलमान खान के फॉलोअर्स कम होने के बजाए दिन पर दिन बढ़ रहे हैं।
सलमान खान की इंटाग्राम फॉलोइंग कभी भी 66 मिलियन से अधिक नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों से उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है और औसतन 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़ रहे हैं। 17 जुलाई को सलमान के इंस्टा पर करीब 63.3 फॉलोअर्स थे और अब इंस्टा पर 63.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।