एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान जब सभी सिनेमाघर बंद थे तो उनकी सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके साथ साथ ‘गुंजन सक्सेना’, ‘मिमी’, ‘लूडो’ और ‘कागज’ जैसी कई फिल्मों ने OTT पर धमाल मचाया। इन मूवीज को सिनेमाघरों के लिए बनाया था।
पंकज त्रिपाठी ने कहा, “आप किसी भी OTT प्लेटफार्म को देखो मैं वहां हूं और वह भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट मेरा ही होगा।” लॉकडाउन के कारण उनकी कई फिल्मों को OTT पर लाना मजबूरी थी, जिसकी वजह से वो OTT एक्टर के रूप में लोगों के दिमाग में बस गए थे।
अब धीरे धीरे परदे पर वापसी करते हुए पंकज ने कई फिल्में जैसे ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘फुकरे 3’ में जबरदस्त एक्टिंग की। अब इन सबके बाद वह ‘मेट्रो…इन दिनों’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
इन Top 5 फिल्म-वेब सीरीज को ना करें मिस, OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
पंकज होमा अदजानिया के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘मर्डर मुबारक’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स हैं। ये मूवी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इसके अलावां वह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ भी लेकर आने वाले हैं।