रक्तांचल
‘रक्तांचल’ वेब सीरीज यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी पर आधारित है। फिलहाल मुख्तार अंसारी का निधन हो चुका है, लेकिन आप उनकी जिंदगी पर बनी इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज के 2 पार्ट्स हैं।
पाताल लोक
इस लिस्ट में ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज का नाम भी शामिल है। अगर आपने इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को नहीं देखा है तो मिर्जापुर 3 आने से पहले इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जरूर देख डालें।
रंगबाज
यूपी और बिहार के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के नाम पर भी वेब सीरीज बन चुकी है। इसका नाम है ‘रंगबाज’। इस सीरीज को आप जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।
जौनपुर
‘जौनपुर’ सीरीज पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के जिंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Watcho पर देख सकते हैं।
प्रकाश दुबे कानपुरवाला
यूपी के एक और गैंगस्टार विकास दुबे का नाम हर कोई जानता है। विकास का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किया था। विकास दुबे के जिंदगी पर ही ‘प्रकाश दुबे कानपुरवाला’ सीरीज बनी है। हालांकि, अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज हुआ है।