चनाजोर पर एक शो है जिसका नाम है, ‘भूतिया’। इसके कलाकार हैं प्रतीक शुक्ला, देव जोशी और कृपा मिश्रा। ये तीनों ही गुजराती थिएटर आर्टिस्ट्स हैं पर इस शो के संवाद और एक्टिंग ऐसी है कि आप हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे। ठीक इसी प्रकार से ‘नहीं आज नहीं’ में संजीत धूरी, निहारिका शर्मा और भावेश प्रजापति ने काफी अच्छा काम किया है। ‘हम निकम्मा बनाते हैं’ वेब सीरीज कानपुर के काकादेव में शूट हुई है। इसमें हॉस्टल में रह रहे लड़कों की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में टेलीविजन के उभरते हुए कलाकार हरवीर सिंह, आशुतोष सेमवाल, अलीशा प्रवीण, रूचि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, संजय चौधरी और प्रतीक सिंह ने अच्छा काम किया है।
सिर्फ यही नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ और शोज उपलब्ध हैं जो कि देखे जा सकते हैं। इनमें ‘कबाब में हड्डी’, ‘इलेक्ट्रिक पिया’, ‘शादी की फोटो’, ‘शुभ घडी’, ‘बाई से पिटाई’, ‘योगा टीचर’, ‘अन्धविश्वास’ आदि शामिल हैं। कुल मिलाकर इस प्लेटफॉर्म पर आपको 60-65 शोज आपको देखने को मिल जाएंगे।
इनके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर कुछ स्टैंडअप कॉमेडियन्स को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में हंसाने का अच्छा प्रयास किया है। चनाजोर के शोज सामान्य लोगों के जीवन की कहानियों पर आधारित हैं।